भगवान शिव का अभिषेक वैसे तो हमेशा करना चाहिए, लेकिन शिवरात्रि का दिन शिव की पूजा औऱ अभिषेक करने का कुछ खास है। कई ग्रंथों में भी इस बात का वर्णन मिलता है कि शिवरात्रि का दिन भगवान शिव को अति प्रिय होता हैं। भगवान शिव का अभिषेक करने पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है मनोकामना पूरी होती है। धर्मसिन्धू के दूसरे परिच्छेद के अनुसार, अगर किसी खास फल की इच्छा हो तो भगवान के विशेष शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। यहां जानिए किस धातु के बने शिवलिंग की पूजा करने से कौन-सा फल मिलता है।