मौसम ​का बदला मिजाज, पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश

    0
    603

    जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित पूर्वी जिलों में बीती रात हल्की बूंदाबांदी हुई है। हल्की बारिश और बादल छाने से जयपुर, कोटा, बूंदी समेत कुछ शहरों में तापमान में गिरावट आई है। वहीं सीकर, उदयपुर समेत अन्य शहरों में सर्दी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने आज अगले कुछ घंटों में भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। दोपहर बाद पूरे प्रदेश में मौसम साफ होगा। 7 दिसंबर से सर्दी का असर तेज होने लगेगा। वहीं उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के जिलों में कोहरा छाने की संभावना है।

    छाया कोहरा, एक डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान
    शेखावाटी में कोहरे का असर सोमवार को भी नजर आया। अंचल के ग्रामीण इलाकों में इसका असर ज्यादा दिखा। जहां दृश्यता में भी कमी रही। हालांकि दिन चढऩे के साथ खुली धूप से धूंध छंट गई। इधर, फतेहपुर में सोमवार को भी न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़त दर्ज हुई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में सोमवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री दर्ज हुआ।

    अब शीतलहर चलेगी
    मौसम विभाग के अनुसार अंचल में अब सर्दी का असर बढ़ेगा। इस दौरान तापमान गिरने के साथ शीतलहर भी चलेगी। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार इसका असर प्रदेश के कई इलाकों सहित हरियाणा व दिल्ली में भी रहेगा। उत्तर भारत में उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं चलने लगेंगी। जिससे राजस्थान के कुछ भागों में शीतलहर चल सकती है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here