सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, एलडीसी भर्ती-2013 के अभ्यर्थियों को मिली राहत

    0
    3592
    vasundhara-raje

    राजस्थान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को एक और राहत की खबर दी हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश के 15 लाख युवाओं को रोजगार मिला हैं ऐसे में एक राहत की खबर यह भी हैं कि अब हाईकोर्ट ने 2013 की एलडीसी भर्ती को लेकर कहा हैं कि सरकार पंचायत सहायकों का भर्ती कर सकती हैं और इन परिक्षाओं में एसबीसी अभ्यर्थियों के ओबीसी  के अभ्यर्थियों के ज्यादा नंबर आने पर एसबीसी को ओबीसी के तहत लाभ प्रदान करें।

    एसबीसी के अभ्यर्थियों को ओबीसी में किया जाएगा मर्ज

    आरपीएससी ने हाईकोर्ट को आश्वासन दिया है कि भर्ती परीक्षाओं में एसबीसी अभ्यर्थियों के ओबीसी अभ्यर्थियों से अधिक कट-ऑफ आने पर उन्हें ओबीसी में शामिल किया जाएगा। इसके लिए आयोग में प्रक्रिया विचाराधीन है। कोर्ट ने आरपीएससी के इस बयान को रिकॉर्ड पर लेकर एलडीसी भर्ती-2013 के याचिकाकर्ताओं को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने यह आदेश प्रार्थी महेंद्र सिंह गुर्जर व अन्य की याचिकाओं को निपटाते हुए दिए।

    सरकारी नौकरी1

    एसबीसी आरक्षण के रद्द होने के बाद यह है स्थिती

    कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ताओं के ओबीसी श्रेणी से अधिक ऑफ हैं, लेकिन एसबीसी आरक्षण रद्द होने के कारण उन्हें अनारक्षित श्रेणी में शामिल किया जा रहा है। जबकि कोर्ट नेपाल सिंह व अन्य के मामले में ऐसे एसबीसी अभ्यर्थियों को ओबीसी में मानने के आदेश दे चुका है। इस पर कोर्ट ने आयोग से ऐसे मामले में स्पष्ट रुख बताने को कहा और साथ ही पूछा कि क्या आयोग नेपाल सिंह मामले के आदेश की पालना करेगा या नहीं ?

    नेपाल सिंह का दिया कोर्ट ने संदर्भ

    कोर्ट ने कहा कि जानकारी के अनुसार आयोग ने अब तक नेपाल सिंह के मामले में आदेश के खिलाफ अपील नहीं की है तो फिर आरपीएससी विवादों की संख्या क्यों बढ़ा रही है। इस पर आरपीएससी ने जवाब दिया कि एसबीसी के अभ्यर्थियों को ओबीसी में मानने पर विचार किया जा रहा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here