जोधपुर में कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी, मासूम सहित दो की मौत

    0
    499

    जयपुर। प्रदेश के जोधपुर जिले के पीपाड़ इलाके में मंगलवार को हुए भीषण हादसे में एक कार कुएं में गिर गई। हादसे में एक युवक और ढाई वर्ष के मासूम की मौत हो गई। ये दोनों खड़ी कार में बैठकर गाने सुन रहे थे। इसी दौरान कार में लगी चाबी पर हाथ चले जाने से वह स्टार्ट होकर अनियंत्रित होते हुए खुले कुएं में जा गिरी। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार को कुएं से बाहर निकाला।

    180 फीट गहरा है कुआं
    घटना मंगलवार शाम को करीब 5 बजे साथीन रोड स्थित बागडिया बेरा की बताई जा रही है। वहां युवक खुशालराम और ढाई वर्षीय मासूम पृथ्वीराज घर में खड़ी कार बैठकर गाने सुन रहे थे। इस दौरान चाबी पर हाथ लग जाने से कार स्टार्ट हो गई। रोकने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर घर से 40 फीट दूर स्थित खुले गहरे कुएं में जा गिरी। यह कुआं करीब 180 फीट गहरा बताया जा रहा है और इसमें करीब 15 फीट तक पानी भरा था। हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नगरपालिका से दमकल और दो क्रेन मंगवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एक रिपोर्ट के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 2 लोगों ने कुएं में उतरकर कार को क्रेन के तारों से बांधा। बाद में क्रेन से खींचकर उसे बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन तार टूट जाने से उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। जोधपुर एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here