राजस्थान में आज से प्री-मानसून बारिश, जोधपुर और बाड़मेर समेत इन जिलों में बदला मौसम

    0
    365


    जयपुर।
    राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश शुरू होने जा रहा है। मौसम का मिजाज बदल गया है और बारिश का यह दौर शुक्रवार को भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जून को राज्य के 9 जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इनमें जालोर, पाली, बाड़मेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद और सिरोही में कहीं कहीं पर मौसम बदल सकता है। इस दौरान तेज धूलभरी हवाएं चलने के साथ बारिश भी हो सकती है। बारिश के साथ साथ प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी का दौर भी जारी है।  मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जून को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के साथ कुछ इलाकों में भीषण लू भी चल सकती है। इनमें बीकानेर संभाग के चूरू और श्रीगंगानगर समेत नागौर में हीट वेव चलने की संभावनाएं है।

    राजधानी जयपुर में जमकर बरसे बादल
    मौसम के बदलाव के इस दौर में गुरुवार को देर शाम राजधानी जयपुर में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश भी हुई। दोपहर में शहरवासी जबर्दस्त गर्मी से त्रस्त रहे। शाम को मौसम ने पलटा खाया। शाम करीब 7 बजे धूलभरी हवाएं चलनी शुरू हो गई। देखते ही देखते इन हवाओं ने अंधड़ का रूप धारण कर लिया। करीब आधे घंटे के आंधी के दौर के बाद तेज बारिश होना शुरू हो गई। करीब 40-45 मिनट तक बादल जमकर बरसे. इससे दिनभर से गर्मी में तप रहे लोगों को काफी राहत मिली।

    ये 23 जिले हो सकते हैं प्रभावित

    मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 23 जिलों में मौसम बदल सकता है। वहां पर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ ही कहीं कहीं पर मेघगर्जन हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, इनमें झालावाड़, कोटा, बारां, सीकर, उदयपुर, जयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली और सवाईमाधोपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में भी मौसम बदलेगा। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में 13 जून तक रह सकता है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here