चारदीवारी में चमकेगी सड़के, प्रदेश के चार शहर बनेंगे स्मार्ट

0
1897
smart-city-jaipur

केंद्र सरकार की देश के शहरों को आधुनिक, उन्नत और सुविधायुक्त बनाने के लिए चल रहा ‘स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट’ 25 जून को अपने दो साल पूरे करने जा रहा है। देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में इस प्रोजेक्ट की दूसरी वर्षगांठ पर प्रदेश के शहरों को स्मार्टनेस की कई सौगातें मिलने जा रही है। राजधानी जयपुर में त्वरित काम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बोर्ड मीटिंग में प्रोजेक्ट में अब तक हुए कामों की जानकारी दी गई। जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में संचालित होने वाली सरकार की आगामी कार्ययोजना सामने रखी गई।

जयपुर में बनेगी स्मार्ट सिटी रोड, चौगान स्टेडियम का होगा डेवलपमेंट:

सरकार के इस अतिमहत्वाकांक्षी मिशन की दूसरी वर्षगाँठ पर  जयपुर में स्मार्ट सिटी रोड और चौगान स्टेडियम डेवलपमेंट के  काम का शिलान्यास होगा। प्रोजेक्ट के सीईओ रवि जैन ने बताया कि प्रोजेक्ट के काम समय से चल रहे हैं। पहले से चलित स्मार्ट क्लास, रूफ टॉप और राजस्थान आर्ट कॉलेज के काम लगभग पूरे कर लिए गए है। शहर की सड़कों को पूरी तरह गड्ढामुक्त और सुविधायुक्त बनाने के लिए स्मार्ट रोड का बड़ा प्रोजेक्ट चलाया जायेगा। इसमें चारदीवारी की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए 155 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

साथ ही जयपुर के चौगान स्टेडियम में भी काम करवाकर कायाकल्प किया जायेगा। चौगान स्टेडियम में सुविधाओं में विस्तार के साथ बेहतरी देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसकी डीपीआर भी बना ली जाएगी। इसमें स्टेडियम के मैदान के रखरखाव से लेकर इसके तरणताल को फिर से तैयार किया जायेगा।

smart-city

केंद्र सरकार की योजना का राज्य में सफल क्रियान्वयन:

देश के शहरों को आधुनिक, विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त, उन्नत बनाने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत देश के कुल 100 शहरों का चयन किया गया था। इनमें राजस्थान के चार प्रमुख शहरों को चयनित किया गया था। राजस्थान के इन चयनित शहरों में केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रही है। इसका परिणाम यह है कि आज यह परियोजना प्रदेश के चारों शहरों में पूरी तरह सफल रही है। सरकार का दावा है की इस मिशन से 2030 तक इन शहरों में 70% तक नए रोजगार का सृजन होगा। इस तरह देशवासियों के सामाजिक जीवन में बेहतरी लाने वाला यह प्रोजेक्ट उनके आर्थिक स्तर में बढ़ोतरी लाने का भी काम करेगा।

संवरेंगे जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा:

केंद्र ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाएं चला रखी हैं। राज्य सरकार के सहयोग से अब तक सरकार के प्रयासों ने वांछित सफलता  हासिल की है।  इसके लिए जयपुर में स्मार्ट सड़कों का विकास के साथ ही, 450 करोड़ की लागत से उदयपुर में परकोटे के भीतरी शहर का विकास किया जायेगा। 175 करोड़ की लागत से कोटा में दशहरा मैदान का विकास और 250 करोड़ की लागत से अजमेर में आनासागर झील का विकासकार्य भी सरकार की परियोजना का हिस्सा है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here