क्या आपकों पता हैं, अमेरीका में चार ब्लेड वाले पंखे देते हैं हवा, लेकिन भारत में तीन ब्लेड वाले ही क्यों?

    0
    1230

     

    जब हमने पहली बार चार-ब्लेड वाला पंखा देखा तो हम हैरान रह गए। हमने सोचा यार ये तो बड़ी ही एलीट क्लास चीज़ है जो हमारे पास नहीं है। फिर दिल में एक हसरत थी कि एक दिन हम भी चार ब्लेड वाला पंखा पापा से लेने को कहेंगे। पर फिर समय के साथ ये हसरत गायब हो गई क्योंकि बड़े हो गए और समझ में आ गया कि इसमें कोई ख़ास बात है नहीं।

    पंखे में तीन, चार ब्लेड का क्या लफ़ड़ा हैं?

    एक दिन दिमाग में आया कि किसी पंखे में चार तो किसी में तीन ब्लेड होने का कारण आखिर क्या है? आपने कभी ये बात सोची है? फ़िज़िक्स पढ़े हुए पाठकों को शायद इसके पीछे का लॉजिक पता होगा। आज हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या रीज़न है।

     तो ये हैं पूरी कहानी

    यूएस में चार ब्लेड वाले पंखे बेहद मशहूर हैं वहीं भारत में तीन ब्लेड वाले पंखे अधिक देखे जाते हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि चार ब्लेड वाला पंखा एयर कंडिशनर की हवा को चारों तरफ़ फैलाने के काम में लाया जाता है क्योंकि वो धीमे चलता है। तो जहां घरों में एसी आमतौर पर होते हैं वहां ये पंखे चलन में हैं।

    अब आया सारा मामला समझ में।
    वहीं तीन ब्लेड वाले पंखे हल्के होते हैं और तेज़ चलते हैं और भारत में अब भी हर घर में एसी नहीं पाया जाता है तो ऐसे में इनका मुख्य काम तेज़ हवा देना होता है। तो बस इतनी सी बात थी जो समझ में नही आ रही थी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here