हम एक नहीं, 100 बोल्ट पैदा कर सकते हैं: Rajyavardhan Singh Rathore

0
892

केन्द्रीय खेलमंत्री Rajyavardhan Singh Rathore ने देश में खेल की प्रतिभाओं पर विश्वास रखते हुए कहा है कि ‘भारत में खेलों का जबरदस्त माहौल है। यहां का युवा वर्ग में खेल के प्रति विशेष रूचि रखता है। हमारे पास देश का सबसे बड़ा युवा वर्ग है और हम जो लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, उसमें एक नहीं, 100 उसेन बोल्ट तैयार कर सकते हैं।’ जमैका के उसेन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज धावक हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। राज्यवर्धन सिंह भोपाल में विक्रम अलंकरण समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर सकते हैं। Rajyavardhan Singh Rathore खुद भी एक एथिलिटिक हैं और एथेंस ओलिंपिक में शूटिंग में रजत ​पद विजेता रहे हैं।

Rajyavardhan Singh Rathore

देश में खेल की भविष्य योजना के बारे में उन्होंने अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि ‘सरकार युवाओं को जोड़ने के लिए कई योजनाएं एक साथ ला रही है जिसमें ‘खेलो इंडिया’ सबसे अहम है। खेलो इंडिया में देशभर के अंडर—17 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।‘

आगे बढ़ते हुए खेलमंत्री ने बताया कि ‘प्रतिभाओं को खोजने की एक और योजना भी है जिसमें 8 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के 1000 खिलाड़ी चुनेंगे और उन्हें लगातार 8 साल तक पांच—पांच लाख रूपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके लिए करीब 250 करोड़ रूपए का अलग से कोष बनाया गया है। खिलाड़ियों की नौकरी के लिए फिक्स रिजर्वेशन भी होगा। इस योजना के तहत खिलाड़ियों के कोच को भी इन्सेंटिव मिलेगा। इसके लिए खिलाड़ी से ही अपने कोच के नाम मंगाए जाएंगे।‘

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here