कांग्रेस ने 50 साल में और हमने सिर्फ साढ़े चार साल में 7 मेडिकल कॉलेज खोले: राजे

0
590
Cm Raje On Congress

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ में हुई आम सभाओं में हजारों की भीड़ से खचाखच भरे पांड़ाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 50 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस ने राजस्थान में केवल 7 मेडिकल कॉलेज ही खोल खानापूर्ति कर ली। जबकि हमारी भाजपा सरकार ने बीते साढ़े 4 साल में ही प्रदेश में 7 मेडिकल कॉलेज खोले हैं। अगले साल तक सीकर में मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से चिकित्सा सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। यह जयपुर संभाग से निकाली जा रही राजस्थान गौरव यात्रा का अंतिम दिवस था। Cm Raje On Congress

उन्होंने कहा कि वर्तमान राजस्थान सरकार ने शेखावाटी अंचल के विद्यार्थियों के अध्ययन की जरूरतों को पूर्ण करने के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में विकास कार्यों के तहत बजट स्वीकृति दी है। विश्वविद्यालय के अधीन करीब 490 महाविद्यालय सम्बद्ध हुए हैं। Cm Raje On Congress

Read More: Pandit Deendayal Upadhyay: A leader with the extraordinary political vision

विकास कार्यों पर एक नजर डालते हुए उन्होंने कहा कि फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ में 900 करोड़ रु से 238 गाँवों को पानी दिया जा रहा है। वहीं 96 किमी पाइपलाइन के जरिये 670 करोड़ रु खर्च किये जा चुके हैं। फतेहपुर विस की 24 पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथों का निर्माण तथा विद्यालयों की क्रमोन्नति सहित कई कार्य कराए हैं। Cm Raje On Congress

दूसरी ओर सैनिकों व शहीदों के कल्याण की दिशा में हमारी सरकार ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने, मैडल धारकों की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करने, शहीदों के परिवारों के सम्मान भत्ते को दोगुना करने और पूर्व सैनिकों को राजस्थान सेवा में 5 प्रतिशत आरक्षण जैसे कई प्रावधान किए हैं। Cm Raje On Congress

इस दौरान उन्होंने इस दौरान सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें मिले निःशुल्क उपचार के बारे में जानकारी ली। हमारी हरसंभव कोशिश है कि गरीब से गरीब लोगों तक चिकित्सा सुविधाओं की पहुँच सुलभ व सुनिश्चित हो सके।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here