सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थी मुफ्त में कर सकेंगे इग्नू के सर्टिफिकेट—डिप्लोमा कोर्स।

0
904
इग्नू के सर्टिफिकेट—डिप्लोमा कोर्स
सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थी मुफ्त में कर सकेंगे इग्नू के सर्टिफिकेट—डिप्लोमा कोर्स।

सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थी मुफ्त में कर सकेंगे इग्नू के सर्टिफिकेटडिप्लोमा कोर्स

सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबंधित सरकारी कॉलेजों में यूजी (स्नातक/12+3) पढ़ने वाले 4 लाख विद्यार्थी इग्नू के 16 कोर्सेस कर सकेंगे। इन चार लाख में से ढाई लाख विद्यार्थियों को यह कोर्सेस निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कोर्सेस अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र—छात्राओं के अलावा सभी वगै की छात्राओं के लिए निशुल्क होंगे।

शेष बचे डेढ लाख विद्यार्थी भी बेहद कम शुल्क चुकाकर इन कोर्सेस को कर सकेंगे। इस तरह की सुविधा की शुरूआत हाल ही में सरकारी कॉलेजों में शुरू की गई है। इग्नू के इन सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट में 16 कोर्सेस को शामिल किया गया है।

Read More: http://rajasthantruths.com/child-labor-denying/

छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस करना है उद्देश्य –

इस बारे में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी का कहना है कि इस तरह की शुरूआत का उददेश्य छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस करना है। कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान ही कौशल विकास के ऐसे खास कोर्सेस करवाए जाएंगे जिससे कि वे स्नातक होने पर आत्मनिर्भर बन सकें। इनसे हायर एजुकेशन सिस्टम में और बेहतर आउटपुट आएगा।

वहीं इग्नू के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार ने कहा कि स्नातक पढ़ाई के दौरान सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की शुरूआत राजस्थान में पहला व अनूठा प्रयोग हो रहा है। ​इससे न केवल छात्रों के लिए रोजगार की संभावना बढ़ेगी बल्कि उनमें उद्यमिता का विकास होगा। कार्यक्रम के दौरान सेटेलाइट से चलने वाले ज्ञान सरिता की शुरूआत से छात्रों को आॅनलाइन स्टडी की सुविधा भी मिल सकेगी।

ये कोर्सेस होंगे शुरू –

जैसाकि पहले बताया गया है, लिस्ट में 16 कोर्सेस को शामिल किया गया है। यह कोर्सेस निम्न प्रकार से हैं:—

फूड एंड न्यूट्रिशन, टूरिज्म स्टडी, आर्गेनिक फार्मिंग, कम्यूनिकेशन एंड आईटी ​स्किल्स, इंफोर्मेशन टेकनोलॉजी, एनजीओ मैनेजमेंट, वाटर हावेस्टिंग, एंटरप्रेन्योरशिप, लैब टैक्नीक्स, फूड सेफ्टी, इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी, बिजनेस स्किल्स, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स फ्रॉम फ्रूट एंड वेजीटेबल्स।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here