गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया खुलासा, हाईलेवल मीटिंग में लिया गया था सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला, यह था मकसद

    0
    768

    देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सर्जिकल स्ट्राइक का खुलासा करते हुए कहा कि उड़ी हमले के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग हुई थी। इसी मीटिंग में सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला लिया गया था। यूनियन होम मिनिस्टर ने बताया कि मीटिंग में उनके और मोदी के अलावा डिफेंस मिनिस्टर और कुछ सीनियर अफसर मौजूद थे। राजनाथ ने एक बार फिर वॉर्निंग दी कि भारत की तरफ से पहली गोली नहीं चलाई जाएगी लेकिन अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया तो फिर हम गोलियां नहीं गिनेंगे।

    सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए पाक को जबाव देने का हुआ था फैसला

    राजनाथ सिंह ने कहा कि उड़ी हमले के बाद पीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस हमले में हमारे 17 जवान शहीद हुए थे। इसी मीटिंग में ये फैसला हुआ था कि पाकिस्तान को अब सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया जाएगा। बता दें कि पिछले साल उड़ी हमले के बाद 28 और 29 सितंबर की दरमियानी रात इंडियन स्पेशल फोर्स ने पाकिस्तान एलओसी क्रॉस कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इसमें 40 से ज्यादा आतंकी और पाकिस्तान के 2 सैनिक मारे गए थे।

    तो यह था सर्जिकल स्ट्राइक का मकसद
    राजनाथ ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए हम दुनिया को ये साफ बता देना चाहते थे कि हम कमजोर नहीं बल्कि ताकतवर देश हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मसले पर मोदी सख्त और जल्द कार्रवाई करते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक इसकी मिसाल है। सिंह ने कहा- मैंने 2014 में ही बीएसएफ से कह दिया था की अगर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी होती है तो आप फिर गोलियां ना गिनें।

    16 बार दिखाया था पाकिस्तान को व्हाइट फ्लैग

    सिंह ने कहा कि बात सितंबर 2014 की है। मुझे बताया गया कि पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में हमारे पांच नागरिक मारे गए हैं। मैंने फौरन बीएसएफ के डीजी को बुलाया। डीजी ने मुझे बताया कि उन्होंने 16 बार पाकिस्तान को व्हाइट फ्लैग दिखाया। ये बातचीत का संकेत था। लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।  इसके बाद मैंने डीजी को ऑर्डर दिया। मैंने कहा- अब अगर पाकिस्तान की तरफ से एक भी गोली चले तो आप अपनी तरफ से जवाब में की जाने वाली फायरिंग में गोलियों का हिसाब ना रखें। राजनाथ ने कहा- आम पाकिस्तानी जनता तो भारत से अच्छे रिलेशन रखना चाहती है लेकिन वहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भारत से अच्छे रिश्ते नहीं चाहते। सिंह ने कहा- आतंकवाद का कोई धर्म या जाति नहीं होती वो सिर्फ आतंकी होता है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here