राजस्थान के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

    0
    767

    जयपुर। प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। कहीं मूसलाधार तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से आए चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर शुरू होे गया है। मौसम विभाग ने हाड़ौती में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से अपील भी की है कि बारिश के दौरान सभी सावधानी बरतें और प्रशासन अलर्ट रहे। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में मानसून के अभी कुछ दिन और इस तरह से प्रभावी रहेगा।

    इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
    भीलवाड़ा, बारां, कोटा, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़ चित्तौड़, बूंदी, जालौर, नागौर, पाली, जोधपुर, नागौर,पाली, जैसलमेर और बाड़मेर में बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    बीसलपुर में पानी की आवक जारी
    राजधानी जयपुर सहित चार जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी का आना लगातार जारी है। बीसलपुर बांध का जल स्तर 308.90 गेज मीटर तक पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में बांध का जल स्तर करीब 1 मीटर बढ़ा है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है। बांध में पानी की क्षमता 7.877 टीएमसी हो चुकी है। विभिन्न इलाकों में हो रहे बारिश से त्रिवेणी पर 2.40 मीटर की चादर चल रही है।

    कोटा और बांसवाड़ा में बारिश का दौर शुरू
    मौसम विभाग की चेतावनी के बीच कोटा और बांसवाड़ा में सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है। कोटा में सुबह छाए काले बादल बरसना शुरू हो गए हैं। वहां जोरदार बारिश हो रही है। बांसवाड़ा में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बारिश के कारण नदी नालों में पानी की आवक हो रही है। माही बांध में भी पानी की आवक जारी है।

    चित्तौडगढ़, बूंदी और भीलवाड़ा में भारी बारिश
    इधर बुधवार को चित्तौडगढ़, बूंदी, भीलवाड़ा में बुधवार को भारी बारिश हुई। भीलवाड़ा में बुधवार को सर्वाधिक चार इंच बरसात कोटड़ी व मांडलगढ़ क्षेत्र में हुई। काछोला, बिजौलियां, जहाजपुर क्षेत्र में तीन-तीन इंच बारिश हुई है। चित्तौडगढ़़ शहर और जिले के गंगरार में तीन-तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। प्रतापगढ़ में दो इंच बारिश दर्ज की गई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here