प्रदेश के 16 जिलों में बादल गरजने के साथ तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

    0
    153

    जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश के साथ तेज ओले गिरे, जिससे किसानों की सारी फसलें बर्बाद हो गई है। फरवरी के आखिरी सप्ताह से लेकर पूरे मार्च महीने में और अब अप्रैल माह में भी मौसम में बदलाव लगातार जारी है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से प्रदेश में प्रवेश कर गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है।

    16 जिलों में येलो अलर्ट
    मौसम विभाग के अनुसर, प्रदेश में एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनका कहना है कि इस येलो अलर्ट के चलते राज्य के 16 जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश होगी।

    गरजने के साथ होगी तेज बारिश
    मौसम विभाग के मुताबिक, आज अलवर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में बादल गरजने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के जिलों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी कर दी गई है।