शिक्षा विभाग में सरकार की सौगात: 5972 व्याख्याताओं की जल्द होगी नियुक्तियां

    0
    2996
    vasundhara-raje

    युवाओं की राजस्थान सरकार ने शिक्षा विभाग में अटकी हुई व्याख्याता भर्ती की अड़चने आख़िरकार दूर कर दी है। इस परीक्षा का परिणाम पहले ही आ चुका था। लेकिन अदालती प्रक्रिया के कारण चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अभी तक पूरी नहीं हो पाई थी। अब सरकार ने इन अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात देते हुए, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग कीं प्रतियोगी परीक्षा- 2015 के तहत 5972 व्याख्याताओं की नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार तक इन 5972 पदों की नियुक्तियों के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग अनुशंसा भेज चुका है।

    एसबीसी आरक्षण के संबंध में कोर्ट का फैसला आने पर तेज हुई कार्यवाही:

    2015 की यह भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई थी। कारण था एसबीसी आरक्षण का मसला कोर्ट में अटका पड़ा था। बिना कोर्ट के निर्णय के नियुक्तियां नहीं दी जा सकती थी। अब एसबीसी आरक्षण के संबंध में कोर्ट का फैसला आने के बाद से राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम जारी करने का सिलसिला तेज कर दिया है। इतने दिनों से कोर्ट में लंबित एसबीसी आरक्षण मामलें के कारण अब तक आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम अटका हुआ था। लेकिन कोर्ट का फैसला आते ही सरकार ने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है। अभी हाल ही में आयोग ने पटवार परीक्षा का परिणाम भी ज़ारी कर दिया। सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर दी गई है।

    शुरू हो चुकी है नियुक्ति प्रक्रिया:

    राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अब 5972 व्याख्याताओं के इन पदों के विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच की कार्रवाई के बाद नियुक्ति अनुशंसा भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अब तक लगभग सभी विषयों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं तथा साथ ही अब तक हिंदी समेत कुल तीन बड़े विषयों की नियुक्ति अनुशंसा भेजी जा चुकी है। आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार के मुताबिक हिंदी के कुल 3014 अभ्यर्थियों की अनुशंसा भेजी गई है। इनमें छात्र संस्थाओं के 2946 और छात्रा संस्थाओं के 68 शामिल हैं। राजनीति विज्ञान में छात्र संस्थाओं के 2112 और छात्रा संस्थाओं के 21 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा भेजी जा चुकी है। अंग्रेजी के 825 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा आयोग द्वारा भेजी गई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here