बकरियां चराने वाली अनीसा बानो बनीं फास्ट बॉलर, अब राजस्थान के लिए खेलेंगी

    0
    455

    जयपुर। प्रदेश के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव कानासर की अनीसा बानो मेहत का चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी-19 में चयन हुआ है। 27 अगस्त को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए ट्रायल में उनका सिलेक्शन बतौर गेंदबाज किया गया। अनीसा का यहां तक का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। अनीसा छोटे से गांव कानासार से हैं, यहां घरों में मवेशियों के अलावा भेड़-बकरियां भी होती हैं। अनीसा स्कूल से घर लौटते समय बकरियां चराने खेतों में निकल जाती थीं। उन्हें शुरू से ही क्रिकेट मैच देखने का शौक था। गांव में कोई मैच होता तो वे बाउंड्री के पास बैठती थीं। बकरियां चराने के दौरान वे दो घंटे प्रैक्टिस करती थीं। इसकी शुरुआत उन्होंने 8वीं कक्षा में की थी।

    बचपन से देखती है क्रिकेट
    अनीसा बताती हैं कि बचपन में घर में भाई और पापा टीवी पर क्रिकेट देखते थे। मैं भी उनके पास मैच देखने बैठ जाती थी। इस बीच मैंने भी क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू की। अनीसा को जब लगा कि वे अच्छी प्लेयर बन सकती हैं तो भाइयों और गांव के बच्चों के साथ प्रैक्टिस करने लगीं।विपरीत परिस्थितियों में भी खुद पर भरोसा रखा और उसी को ताकत बनाया। अब राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन होना किसी सपने से कम नहीं है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here