1 फरवरी को मिलेगी गार्गी पुरस्कार की राशि, जाने कहां-कहां मिलेगी पुरस्कार की राशि, वितरण केंद्रों की पूरी लिस्ट

    0
    30752

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से माध्यमिक परीक्षा 2016 में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 10 और 12 वीं की छात्राओं को गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त और प्रमाणपत्र का वितरण एक फरवरी को होगा।

    इस बारे में माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कार वितरण केंद्रों की सूची जारी कर दी है। 2015 की माध्यमिक परीक्षा की गार्गी पुरस्कार प्राप्त छात्राओं को द्वितीय किस्त का वितरण होगा। छात्राओं को एक प्रपत्र और 10वीं के प्रमाणपत्र लेकर आना होगा।

    कक्षा दसवीं

    प्रतिशत वितरण केंद्र
    88 से 97 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (राबाउमावि) बनीपार्क
    85 से 87.85 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (राउमावि)फतेहटीबी
    82.50 से 84.83 राउमावि दुर्गापुरा
    80.50 से 82.33 राबाउमावि दुर्गापुरा
    78.83 से 80.33 राबाउमावि महाराजा
    77 से 78.67 राबाउमावि गणगौरी बाजार
    75 से 76.83 राबाउमावि आदर्श नगर

    कक्षा बारहवीं कला

    प्रतिशत वितरण केंद्र
    78 से 91 राबाउमावि मालवीयनगर
    75 से 77.80 राउमावि गोपालपुरा देवरी

    कक्षा बारहवीं वाणिज्य

    प्रतिशत वितरण केंद्र
    79 से 93.20 राउमावि बजाज नगर
    75 से 78.80 राउमावि पोद्दार

    कक्षा बारहवीं विज्ञान

    प्रतिशत वितरण केंद्र
    80 से 95.40 राबाउमावि गांधीनगर (ओल्ड)
    75 से 79.80 राबाउमावि गांधीनगर (न्यू)

    दसवीं की द्वितीय किस्त

    81 से 97.50 गुरुनानक भवन संस्थान आदर्शनगर
    75 से 80.83 राबाउमावि ब्रह्मपुरी

     ग्रामीण- शहरी

    सांगानेर ग्रामीण एवं शहरी

    12 वीं कला के गार्गी पुरस्कार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर में दिए जाएंगे। इसके अलावा 12 वीं वाणिज्य/ विज्ञान के गार्गी पुरस्कार राजकीय बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय सांगानेर में जाकर आप प्राप्त कर सकते हैं।

    दसवीं द्वितीय किस्त(सांगानेर)

    सांगानेर ग्रामीण गार्गी पुरस्कारों का विरतण राजकीय बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय सांगानेर में किया जाएगा एंव शहरी पुरस्कारों का वितरण राजकीय बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय मानसरोवर में किया जाएगा । इन केंद्रों से बालिकाएं अपने पुरस्कार प्राप्त कर सकती हैं।

    झोटवाड़ा ग्रामीण एवं शहरी

    12 वीं कला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीपुरा
    विज्ञान/ वाणिज्य राउमावि झोटवाड़ा
    दसवीं प्रथम किस्त श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रामनगर

     ग्रामीण क्षेत्र में

    पंचायत समिति विद्यालय
    आमेर (ग्रामीण) राउमावि आमेर
    बस्सी राउमावि बस्सी
    चाकसू राउमावि चाकसू
    दूदू राउमावि दूदू
    गोविंदगढ़ राउमावि गोविंदगढ़
    जालसू राउमावि जालसू
    जमवारामगढ़ राउमावि जमवारामगढ़
    कोटपूतली राउमावि कोटपूतली
    पावटा राउमावि पावटा
    फागी राउमावि फागी
    सांभरलेक (जोबनेर) राउमावि जोबनेर
    शाहपुरा राउमावि शाहपुरा
    विराटनगर राउमावि विराटनगर

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here