सुरजेवाला बोले, गजेंद्र शेखावत हमारे विधायक खरीदने की रच रहे राजिश, एसओजी में दर्ज हो FIR

    0
    573

    जयपुर। राजस्थान में पिछले सप्ताह से राजनीतिक गर्माई हुई है। प्रदेश में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला अभी शांत नहीं हुआ। अब वायरल हुए तीन ऑडियो क्लिप ने सियासी पारे को और उबाल में ला दिया है। एक केंद्रीय मंत्री और एक कांग्रेस विधायक के बीच बातचीत का दावा करते इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सत्ताधारी गहलोत खेमा विरोधियों पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर विधायकों को खरीदने की साजिश में शामिल होने के संगीन आरोप लगाए। सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम लेते हुए राजस्थान में चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने के आरोप लगाए। साथ ही उनके खिलाफ भी एसओजी में मामला दर्ज होने की मांग की।

    गजेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज हो एसओजी में FIR
    रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले एक माह से राजस्थान में विधायक की खरीद फरोख्त चल रही है। 20 करोड़ में खरीद फरोख्त की बात सामने आई। जिस तरह ओडियो वायरल हुआ है, उससे साफ है कि बीजेपी, कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने काम कर रही है। एक और जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था वहीं भाजपा सरकार मध्यप्रदेश में सरकार गिराने का काम करती रही। चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया, कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है, लेकिन इनसे लड़ने की बजाए सरकारें गिराने का काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। ओडियो में सरकार गिराने के बातें हो रही है। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखवात, संजय जैन और विधायक भवर लाल पैसे के आदान प्रदान की बाते कर रहे है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ एसओजी में एफआईआर दर्ज हो। कांग्रेस सरकार गिराने के मामले में विश्वेन्द्र सिंह और भंवर लाल शर्मा को पार्टी की प्राथमिकता से निलंबित किया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here