अब राजस्थान के एक हजार निजी अस्पतालों में मिलेगा निशुल्क इलाज, मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

0
2095
Bhamashah swastye bhima Yojna

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार द्वारा अपनी सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर लागू की गई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से अब प्रदेश की करीब एक करोड़ जनता लाभांवित होगी।

राजस्थान में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब गरीब परिवारों को जल्द ही एक हजार निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मुहैया हो सकेगा। यह योजना अभी तक प्रदेश के 623 निजी अस्पतालों में जारी है।

क्या है योजना, कैसे उठाए फायदा

मुख्यमंत्री राजे द्वारा चलाई जा रही इस योजना से प्रदेश के करीब एक करोड़ परिवारों को साधारण बीमारी के लिए 30 हजार और गंभीर बीमारियों के लिए तीन लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज दिया जा रहा है। इस योजना के तहत 1715 बीमारियों को चिन्हित किया गया हैं। अब तक भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश के 623 निजी चिकित्सालयों में लागू हो चुकी है। इस योजना से वे लोग जो प्राइवेट चिकित्सालयों में इलाज करवाना चाहते है लेकिन आर्थिक भार के कारण ऐसा कर पाने में असमर्थ हैं उनके लिए सपने सच होने जैसी है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से आम लोगों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही चिकित्सा की गुणवत्ता में भी इजाफा होगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here