कोहरे का कहर : चूरू में खड़े ट्रोले में घुसी बस, ड्राइवर और केबिन में बैठे व्यक्ति की मौत

    0
    609

    जयपुर। कोहरे के कारण प्रदेश में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। चूरू जिले के तारानगर तहसील में बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बस ड्राइवर और केबिन में बैठे रोडवेज के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि 11 अन्य यात्री घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि बस आगे से टूट कर पूरी खुल गई। खबरों के अनुसार, यह हादसा कोहरे के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रोले में 20 हजार ईंटे लदी थीं। टक्कर से बस आगे से पूरी खुल गई और सड़क पर ईंटे फैल गईं। हादसे होते ही वहां चीख पुकार मच गई। वहां से निकल रहे वाहन चालक व ग्रामीण मदद को आए तथा घायलों को संभाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    दो लोगों की मौत
    खबरों के अनुसार, लोक परिवहन की बस बीकानेर जा रही थी। तोगावास गांव के पास भालेरी मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ईंटों से भरे ट्रोले में जा घुसी। इससे बस आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस ड्राइवर सुभाष मीणा और केबिन में बैठे राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी 36 वर्षीय सतीश जांगिड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here