प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बाढ़ के हालात, बूंदी में 7 की मौत

    0
    553

    जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों से तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। कोटा संभाग के चारों जिले बाढ़ की चपेट में हैं। भारी बारिश के कारण राज्य में जन-धन का भी काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है।

    काली सिंध, चंबल और पार्वती खतरे के निशान से ऊपर
    24 घंटे के दौरान बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, झालावाड़ा, भीलवाड़ा और टोंक में भारी बारिश हुई है। बारां, बूंदी, कोटा और धौलपुर के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सबसे ज्यादा कोटा के खातौली में 280 मिमी (11 इंच) पानी बरसा। भारी बारिश के कारण काली सिंध, चंबल और पार्वती खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है।

    तेज बारिश में मकान ढहने से 7 की मौत
    बूंदी जिले के केशवरायपाटन में देर रात एक मकान ढह गया। एक ही परिवार के 7 लोगों की दबने से मौत हो गई। हादसे में मीरा पत्नी महावीर (40), तमन्ना पुत्री महावीर (9), महेंद्र पुत्र सुखलाल (35), अनिता पत्नी महेंद्र (32), दीपिका पुत्री महेंद्र (7), कान्हा पुत्र महेंद्र (5) पूसी (खुशी) पुत्री महेंद्र (10) की मौत हो गई। मलबे से शवों को बाहर निकालकर मॉर्चरी में रखवाया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here