मुख्यमंत्री के प्रयासों से जयपुर से श्रीगंगानगर के लिए शुरू हुई हवाई सेवा

0
593
Flights to Sriganganagar

राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीय वसुन्धरा राजे के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि राजस्थान के एक और शहर के लिए हवाई सुविधा की शुरूआत हुई है। इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत अब श्रीगंगानगर भी जयपुर से सीधी विमान सेवा से जुड़ गया है। Flights to Sriganganagar

आज जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के लिए सुप्रीम एयर लाइन्स की पहली उड़ान को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री राजे ने इस नई विमान सेवा के शुरू होने पर प्रदेशवासियों, खास तौर पर श्रीगंगानगर के लोगों को बधाई प्रेषित की है। Flights to Sriganganagar

Flights to Sriganganagar

इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा, ‘हमारी सरकार ने प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का जो काम शुरू किया, वह पूरी तरह सफल रहा है। जयपुर से जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर की एयर कनेक्टिविटी के बाद अब कुछ और शहरों को इससे जोड़ा जाएगा।’ Flights to Sriganganagar

Read More: राजस्थान भाजपा में जल्द बड़ा बदलाव होगा, नई कार्यकारिणी बनाने की तैयारियां शुरू


जयपुर से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर के लिए प्रतिदिन दो-दो उड़ानें दो सुबह और दो शाम को उपलब्ध होंगी।

यह होगा फ्लाइट का शेड्यूल Flights to Sriganganagar

स्थान: जयपुर से श्रीगंगानगर

  • पहली फ्लाइट: प्रात: 7 बजे
  • दूसरी फ्लाइट: शाम: 4 बजे
  • स्थान: श्रीगंगानगर से जयपुर
  • पहली फ्लाइट: प्रात: 9 बजे
  • दूसरी फ्लाइट: शाम: 6 बजे

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री डॉ.रामप्रताप, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद मदन लाल सैनी, रामचरण बोहरा, विधायक गुरजंट सिंह, राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक उड्यन सुदर्शन सेठी तथा सुप्रीम एविएशन के प्रेसीडेंट अमित अग्रवाल उपस्थित थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here