मिनी बस-ट्रॉले की भीषण भिड़ंत में 5 की मौत, सिर अलग होकर 100 फीट दूर गिरा

0
405

जयपुर। प्रदेश के जोधपुर जिले के बाप थानान्तर्गत बीकानेर-फलोदी हाइवे पर गाडना गांव की सरहद में शनिवार सुबह पर्यटकों की मिनी बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई है। हादसे में दो महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा करीब 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बाप के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है।

दोनों वाहन की तेजी थी स्पीड, बस के उड़ गए परखच्चे
बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की स्पीड तेज थी। ट्रॉले से टक्कर साइड से हुई। इसमें मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। बस की पूरी बॉडी उखड़ गई। बस की छत और जिस तरफ से टकराया उस तरफ की चादर ट्रॉले में फंसकर उखड़ गई। बस में दिल्ली के रहने वाले 4 परिवारों के लोग थे, जो कि जैसलमेर जा रहे थे। हादसे के बाद बस सवार सभी लोग अंदर फंस गए। मौके पर वीभत्स हालात के बीच क्षेत्र के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी।

5 की मौके पर मौत, शव क्षत-विक्षत हुए
इस हादसे में दो महिलाओं और तीन पुरुष मिनी बस के अंदर बुरी तरह से फंस गए। उनकी वहीं पर मौत हो गई। उनके शव क्षत-विक्षत हो गए। हादसे में एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग होकर करीब 100 फीट दूर जा गिरा। अन्य लोग भी बस में बुरी तरह फंस गए। छह बच्चे, तीन पुरुष व तीन महिलाओं को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर है। गंभीर घायलों को बीकानेर भेज दिया गया है। यह सभी हैवल्स कंपनी में काम करते थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here