हैवान बना पिता, मासूम बेटी से करता था नफरत, रची ये खौफनाक साजिश

    0
    339

    जयपुर। प्रदेश के राजसमंद जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। हां मासूम बच्ची से नफरत और नशे की लत ने एक पिता को हैवान बना दिया। 5 साल की मासूम बेटी से नफरत करने वाले इस पिता ने उसे मार डालने के लिये 80 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। कुएं में करीब 50 फीट पानी बताया जा रहा है। बच्ची के हाथ में मोटर खींचने के लिये कुएं में डाली गई रस्सी आ गई। वह करीब आधे घंटे तक उसे पकड़े रही और ”पापा बचाओ, पापा बचाओ” चिल्लाती रही।

    बच्चे को घर 2.5​ किमी दूर कुंए में फेंका
    खेत में काम कर रही परिवार की दो महिलाओं ने उसकी आवाज सुनी और साड़ी के सहारे बच्ची को बाहर निकाल लिया। बच्ची अब ठीक बताई जा रही है। राजसमंद पुलिस उपाधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा ने बताया कि वारदात 2 दिन पहले राजनगर थाना इलाके में हुई। यहां के दोइंदा गांव निवासी सुशील रेगर ने अपनी पांच साल की मासूम बेटी को घर से करीब 2.5 किलोमीटर दूर ले जाकर एक कुएं में फेंक दिया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी सुशील रेगर बच्ची के जन्म से ही उससे नफरत करता था। वह नशे का आदी है। पुलिस ने आरोपी सुशील रेगर को गिरफ्तार कर लिया है।

    पिता को देखकर मासूम बोली- पापा गंदे हैं
    परिवार की बच्चियों ने भी बताया कि सुशील सभी से प्यार से बात करता है, लेकिन वह अपनी बच्ची से नफरत करता है। इससे पुलिस का शक सुशील पर और गहरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर सुशील से गहन पूछताछ की। उसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। मासूम बच्ची ने पिता को देखते ही उसके पास जाने से इनकार कर दिया और कहा कि पापा गंदे हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here