इस साल कर्मचारियों का वेतन औसतन 9.4 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद: एआन

    0
    803
    इस साल कर्मचारियों का वेतन औसतन 9.4 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद
    इस साल कर्मचारियों का वेतन औसतन 9.4 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

    पिछले साल के समान ही इस साल भी देश में कर्मचारियों के वेतन में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। वहीं, बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को 15.4 प्रतिशत अप्रैजल मिलने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि अधिकांश कंपनियां प्रदर्शन पर अधिक ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। एचआर संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी एआन हेविट के वार्षिक वेतन वृद्धि सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों का वेतन औसतन 9.4 प्रतिशत बढ़ाए जाने की उम्मीद है। बता दें कि एआन हेविट ने अपने इस सर्वेक्षण में 20 से अधिक उद्योगों से जुड़ी 1,000 से ज्यादा कंपनियों को शामिल किया है।

    Read more : Holi 2018: The Mythological Stories behind the Colorful Festival 

    वेतन वृद्धि के मामले में भारत एशिया में सबसे अग्रणी देश

    एआन हेविट का मानना है कि भारत में वेतन वृद्धि औसतन 9.4 से 9.6 प्रतिशत के बीच रहेगी। 2017 के दौरान औसतन वेतन बढ़ोतरी 9.3 प्रतिशत थी। एआन हेविट के सर्वेक्षण के अनुसार सालाना आधार पर वेतन वृद्धि के पूर्व स्तर में बने रहने के बावजूद भी भारत एशिया प्रशांत में अग्रणी बना हुआ है। चीन में वेतन वृद्धि 6.7 प्रतिशत, फिलीपीन में 5.8 प्रतिशत, मलेशिया में 5.1 प्रतिशत, सिंगापुर में 4 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया में 3.2 प्रतिशत और जापान में 2.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

    एआन इंडिया कंसल्टिंग के पार्टनर आनंदोरूप घोष ने कहा है कि स्किल कौशल की कमी चिंता की मुख्य वजह रही हैं। घोष ने कहा कि कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करने वालों की पहचान और भुगतान करने के लिए अधिक सतर्कता बरत रही हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here