राजस्थान में भूकंप के झटके: जयपुर-अलवर सहित कई शहरों में हिली धरती, दहशत में लोग

    0
    386

    जयपुर। अपने पडोसी देश नेपाल में देर रात आए तेज भूकंप के झटके राजस्थान में भी महसूस किए गए हैं। ये झटके दिल्ली, एनसीआर से पास वाले राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आए। जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, दौसा समेत प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में लोग दहशत में आ गए। इन जिलों में रात करीब 1:57 बजे भूकंप के झटके लगे। झटकों की तीव्रता कम होने के कारण ज्यादातर लोगों को भूकंप आने का एहसास नहीं हुआ।

    जान माल का नुकसान नहीं
    हालांकि ये हल्के थे और किसी तरह की जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है, पर लोग काफी देर तक घबराए रहे। रात में जब भूकंप के झटके आए तो अधिकांश लोग उस समय गहरी नींद में थे। इससे ज्यादातर लोगों को भूकंप के आने का पता ही नहीं चला।

    जयपुर समेत इन जिलो में महसूस हुए हल्के झटके
    नेपाल में आए भूकंप का जयपुर के अलावा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर के कुछ हिस्सों में भी हल्का असर रहा। इन जिलों में भी हल्के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि बीते महीने भी प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटक महसूस किए गए थे।