देश का पहला राज्य होगा राजस्थान जहां होंगी 4 ड्रग टेस्टिंग लैब, एक पहले से जयपुर में

0
597
Drug Testing Labs
Drug Testing Labs

दवा माफियाओं पर शिकंजा कसने और आमजन को बेस्ट क्वालिटी की दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल्द ही प्रदेश में 3 नई ड्रग टेस्टिंग लैब खुलने जा रही है। तीनों लैब खुलने के साथ ही राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां 4 टेस्टिंग लैब है। आपको बता दें कि एक टेस्टिंग लैब प्रदेश की राजधानी जयपुर में पहले से ही मौजूद है। राज्य के सभी जिलों से सैम्पल यहीं लाए और टेस्ट किए जाते हैं। इस लैब पर बढ़ते भार के चलते ही तीन नई टेस्टिंग लैब खोलने का फैसला लिया गया है। Drug Testing Labs

इन 3 जिलों में बनेगी टेस्टिंग लैब Drug Testing Labs

राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर में नई टेस्टिंग लैब खोली जाएंगी। इनकी कुल लागत 17 करोड़ रुपए आएगी। यहां सिविल सहित अन्य सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। अब आरएमएससीएल के जरिए लैब के लिए उपकरण खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इसी साल नवम्बर माह के पहले सप्ताह तक ये लैब शुरू हो जाएंगी। विभाग में 54 नए डीसीओ की को नियुक्ति देकर सभी स्वीकृत पद भी भरे जा चुके हैं। इनके शुरू होते ही नकली दवाओं के साथ क्वालिटी पर काम हो सकेगा।

Read More: हमने योजना बनाकर पूर्ववर्ती सरकार की तरह काम अधूरे नहीं छोड़े, पूरे किए हैं: मुख्यमंत्री

जयपुर में होती है 4 हजार से ज्यादा सैंपल जांच Drug Testing Labs

प्रदेश में अभी केवल एक औषधि जांच प्रयोगशाला जयपुर में है। यहां हर साल चार हजार से अधिक सैंपल की जांच होती है। भार अधिक होने से सैंपल जांच रिपोर्ट आने में 6 से आठ महीने तक का समय लग जाता है। Drug Testing Labs

पिछले तीन सालों में 724 सैंपल फेल

इस समय प्रदेश में 40 हजार से अधिक दवाईयों के हॉल सेलर मौजूद हैं। 200 से अधिक दवा कंपनियां काम कर रही हैं। एक इंस्पेक्टर एक माह में 6 सैंपल उठाता है। रिकॉर्ड की बात करें तो वर्ष 2015-16 में विभाग ने 4152 सैंपल उठाए जिनमें से 197 अमानक मिले। 2016-17 में 4181, 2017-18 में 4149 और 2018-19 में अभी तक 677 सैंपल लिए हैं जिनमें से क्रमश: 182, 300 व 45 सैंपल फेल हुए हैं।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here