राजस्थान में किसानों को 7254 करोड़ रुपए का फसली ऋण वितरित

0
779
Crop Loan Rajasthan
Crop Loan Rajasthan

वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली वर्तमान राजस्थान सरकार ने वित्त वर्ष बजट 2018 में ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लेते हुए प्रदेश के करीब 30 लाख ​किसानों के लिए फसली ऋण माफी योजना की घोषणा की थी। जिसे पूरा करते हुए राज्य सरकार पर करीब 8000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आया है। राजे सरकार की फसली ऋण माफी योजना के तहत प्रदेशभर में प्रति किसान 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ किया गया है। Crop Loan Rajasthan

इसके अलावा सरकार ने प्रति किसान जितना कर्ज माफ किया गया, उतना ही नया लोन जारी करने की घोषणा करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी थी। इसका लाभ प्रदेश के लाखों किसानों को मिल रहा है। सरकार ने बड़ी संख्या में नए ऋण वितरित किए हैं।

वसुंधरा राजे सरकार ने खरीफ सीजन के लिए अब तक सात हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित कर दिया है। सरकार का इस बात पर विशेष जोर है कि प्रदेश के किसानों को कृषि ऋण लेने में कोई परेशानी नहीं हो, उन्हें आसानी से आवश्यकता अनुसार फसली ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। Crop Loan Rajasthan

Read More: CM Vasundhara Raje resumes Rajasthan Gaurav Yatra while Congress kicks off Sankalp rally in Rajasthan

इसके अलावा सरकार किसानों को विभिन्न योजनाओं में प्रोत्साहन भी दे रही है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने गुरूवार को बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को खरीफ सीजन में 21 अगस्त तक 7 हजार 254 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित किया जा चुका है और किसानों के आवेदन के आधार पर ऋण स्वीकृत करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसके अलावा राजे सरकार प्रदेश के किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए पहले से ही प्रयासरत है।

जिलेवार किसानों को इतना हो चुका है नया फसली ऋण वितरित Crop Loan Rajasthan

सहकारिता मंत्री किलक ने बताया कि जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर द्वारा 614.04 करोड़ रुपए, श्रीगंगानगर द्वारा 590.13 करोड़ रुपए, हनुमानगढ़ द्वारा 508.01 करोड़ रुपए, जोधपुर द्वारा 419.17 करोड़ रुपए, जयपुर द्वारा 418.24 करोड़ रुपए, पाली द्वारा 387.80 करोड़ रुपए, जालोर द्वारा 372.52 करोड़ रुपए, सीकर द्वारा 347.11 करोड़ रुपए, झालावाड़ द्वारा 342.47 करोड़ रुपए, भीलवाड़ा द्वारा 324.21 करोड़ रुपए, कोटा द्वारा 315.22 करोड़ रुपए, झुंझुनूं द्वारा 308.89 करोड़ रुपए एवं चित्तौडगढ़ द्वारा 275.25 करोड़ रुपए का खरीफ सीजन का फसली ऋण वितरण किया गया है।

इसी प्रकार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अलवर द्वारा 245.15 करोड़ रुपए, बीकानेर द्वारा 205.59 करोड़ रुपए, बारां द्वारा 189.45 करोड़ रुपए, बूंदी द्वारा 188 करोड़ रुपए, अजमेर द्वारा 184 करोड़ रुपए, नागौर द्वारा 168.12 करोड़ रुपए, जैसलमेर द्वारा 153.87 करोड़ रुपए, भरतपुर द्वारा 127.44 करोड़ रुपए, सिरोही द्वारा 107.92 करोड़ रुपए, चुरू द्वारा 97.15 करोड़ रुपए, उदयपुर द्वारा 93.44 करोड़ रुपए, दौसा द्वारा 85.13 करोड़ रुपए, सवाई माधोपुर द्वारा 83.63 करोड़ रुपए, बांसवाड़ा द्वारा 49.87 करोड़ रुपए, टोंक द्वारा 33.52 करोड़ रुपए और डूंगरपुर द्वारा 19.26 करोड़ रुपए का खरीफ सीजन का फसली ऋण वितरण किया गया है। Crop Loan Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here