राजस्थान में अब आईटी से लिखा जा रहा सुनहरा भविष्य: मुख्यमंत्री

0
1075
Digital Rajasthan

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान का मतलब केवल इतिहास नहीं है बल्कि आईटी और टेक्नोलॉजी के माध्यम से लिखा जा रहा सुनहरा भविष्य भी है। अब राजस्थान की पहचान आईटी के मॉडल स्टेट के रूप में बन चुकी है। ऊर्जा से भरपूर और डिजिटल तकनीक से लैस हमारे युवा प्रदेश के सुनहरे भविष्य की इबारत लिख रहे हैं। Digital Rajasthan

यह गर्व की बात है कि हमारे युवा राजस्थान के कोने-कोने से निकल कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री राजे बीते दिन जयपुर स्थित कॉमर्स कॉलेज में ’राजस्थान डिजिफेस्ट जयपुर-2018’ के समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के सदस्य मोहनदास पई के साथ संवाद के दौरान कही। Digital Rajasthan

डिजिटल प्रतिस्पर्धा के युग में अपने आप को तैयार करें युवा

उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटल तंत्र हमारे जीवन की हर गतिविधि में शामिल हैं। आईटी के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है। उन्होंने युवाओं से अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप अपनी स्किल का विकास और डिजिटल प्रतिस्पर्धा के युग में अपने को तैयार करने का आव्हान किया। Digital Rajasthan

Read more: Gyan Sankalp Portal: Rajasthan Government’s initiative for providing education to the children

ई—कार ड्राइव कर उत्सर्जन में कमी का संदेश दिया Digital Rajasthan

इस मौके पर उन्होंने आईटी और स्टार्टअप फेस्ट में आयोजित प्रौद्योगिकी प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने यहां प्रदर्शित किए जा रहे राजस्थान सरकार के 100 से भी अधिक तकनीकी नवाचारों तथा 40 से अधिक नवाचारों को देखा और सराहना की। साथ ही नेशनल ई-मोबिलिटी प्रोग्राम के तहत लॉन्च की गई ई-कार स्वयं चलाकर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का संदेश दिया। उन्होंने वाहन का निरीक्षण कर इसके बारे में जानकारी भी ली। Digital Rajasthan

तकनीक से प्रदेश के विकास को गति देना सरकार का प्रयास

राजे ने कहा है कि विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। हमारा प्रयास तकनीक का इस्तेमाल कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति देना है। हमारी सरकार पीपुल फर्स्ट की अवधारणा पर काम कर रही है। वर्ष 2003 में जब हम सरकार में आए थे, तो राजस्थान में डिजिटल आधारभूत ढांचा नहीं के बराबर था। आज राजस्थान आईटी के क्षेत्र में मॉडल स्टेट बन गया है और दूसरे राज्य हमारे नवाचारों को अपना रहे हैं। Digital Rajasthan

डिजिटल राजस्थान यात्रा पुस्तक का विमोचन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बीकानेर, भरतपुर एवं जोधपुर में अभय कमाण्ड सेंटर के साथ ही उदयपुर के आई स्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेटर, झालाना नेचर पार्क में वाइल्ड लाइफ सर्विलांस प्रोजेक्ट, हिंदी एवं अंग्रेजी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित राजस्थान चेट बोट हैल्प डेस्क का उद्घाटन किया। उन्होंने भारत के पहले सर्विस एटीएम भामाशाह एटीएम तथा ई-मित्र प्लस कियोस्क की शहरी क्षेत्रों के लिए लॉन्चिंग भी की। उन्होंने जयपुर के सूचना केंद्र में बनने वाली राजस्थान आईटी फन सिटी का शिलान्यास करने के साथ ही डिजिटल राजस्थान यात्रा पुस्तक का विमोचन भी किया। Digital Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here