नगरपालिका बनने सहित इतना विकास होगा नसीराबाद क्षेत्र में।

0
1520
Vasundhara Raje in antique carpets case

नगरपालिका बनने सहित इतना विकास होगा नसीराबाद क्षेत्र में।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर प्रदेश की जनता की समस्याएं सुन उनका तुरंत समाधान भी कर रही है। सीएम राजे का लक्ष्य राजस्थान में चहुंओर विकास करना है। सीएम की मेहनत से साफ नज़र आ रहा है कि वे प्रदेश में विकास को लेकर जनता के प्रति प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री के हाल ही दौरे के बारे में बात करें तो यह बात साफ हो जाती है कि वे सिर्फ कोरी घोषणाएं नहीं कर रही है। वैसी घोषणाएं जो पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम 1 साल में में की थी। मुख्यमंत्री ने जो भी घोषणाएं की है उन पर अतिशीघ्र अमल किया जा रहा है। जिससे प्रदेश की जनता के बीच उनकी विकासशील छवि और ज्यादा निखरकर बाहर आ रही है। सीएम ने हाल ही में बूंदी, बारां, झालावाड़, अलवर, पाली, बांसवाड़ा और अजमेर के दौरे किए हैं। अपने इन दौरे में उन्होंने जिलों के विभिन्न क्षेत्रों के​ विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है।

विकास होगा नसीराबाद क्षेत्र में
नगरपालिका बनने सहित इतना विकास होगा नसीराबाद क्षेत्र में।

विपक्ष भले कुछ भी कहे भला तो प्रदेश का ही होना है:
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाल ही के दौरों का सबसे बड़ा फायदा अजमेर को हुआ है। उन्होंने अजमेर जिले में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। हालां​कि विपक्षी दल इसके पीछे की वजह अजमेर सहित प्रदेश में तीन जगहों पर होने वाले उपचुनावों को माना रहा है। लेकिन यह बात तो तय है कि इन लोक कल्याणकारी योजनाओं से विकास तो प्रदेश का ही होना है। विपक्ष ने सीएम राजे की घोषणाओं को कोरी घोषणा करार दी है। लेकिन यह बात राजस्थान की जनता बखूबी जानती है कि सीएम राजे जो वादा करती है वो करके दिखाती है। मुख्यमंत्री ने अजमेर जिले के प्रत्येक क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ खास घोषणाएं की है। नसीराबाद क्षेत्र को भी विकास के लिए बड़ा तौहफा मिला है।

Read More: http://rajasthantruths.com/kishangarh-airport/

नसीराबाद को धनतेरस पर सीएम की यह मिली सौगातें:
मुख्यमंत्री ने धनतेरस के अवसर पर अपनी अजमेर यात्रा के आखिरी दिन नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनकर उनका त्वरित समाधान भी किया। मुख्यमंत्री ने नसीराबाद क्षेत्रवासियों को बड़ा तौहफा देते हुए इसे पूर्ण नगर पालिका बनाने का घोषणा की। जानकारी के अनुसार, इस सम्बंध में मंत्रिमंडल प्रस्ताव के साथ यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राजे ने कहा कि नसीराबाद छावनी के वार्डों को चरणबद्ध तरीके से नगरपालिका क्षेत्र घोषित करने के लिए केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर संबंधित प्रकिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में छावनी बोर्ड के चार वार्ड 4, 5, 6 और 7 को नगरपालिका में शामिल करने की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने सहमति दे दी है। इसके पहले चरण में नसीराबाद के 4 वार्डों को छावनी परिषद से मुक्त भी कर दिया गया है।

सेना मुख्यालय के चक्कर काटने से मिलेगी राहत:
नसीराबाद के लोगों को अब सेना मुख्यालय के चक्कर काटने से भी राहत मिलेगी। नसीराबाद नगर पालिका के सभी वार्ड आने के बाद यहां के लोग भी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ ले सकेंगें। मुख्यमंत्री ने यहां शहरी गौरव पथ को भी मंजूरी दी। साथ ही तिलवाडा चौराहे पर ओवरब्रिज बनाने पर सहमति दे दी है।

डीटीओ कार्यालय खोला जाएगा:
मुख्यमंत्री ने कहा कि नसीराबाद में परिवहन विभाग के डीटीओ का कार्यालय भी जल्द ही खोला जाएगा। उन्होंने नसीराबाद से बोराड़ा तक 20 किलोमीटर तक सड़क निर्माण के शेष रहे कार्य को पूरा करने के लिए 2 करोड़ रुपए, श्रीनगर-अजमेर रोड़ के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए, श्रीनगर-नसीराबाद के नवीनीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए और नसीराबाद-बिजौलिया सड़क के लिए 1.35 करोड़ रुपए के लिए भी मंजूरी दी।

पीसांगन में एईएन कार्यालय की घोषणा:
सीएम राजे ने पीसांगन में बिजली विभाग के एईएन का कार्यालय खोलने की भी घोषणा की है। उन्होंने लीरी का बाड़ीया पंचायत के लिए 1.15 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना स्वीकृत की। वहीं रामसर-बोराड़ा पेयजल पाइपलाइन को बदलने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जेठाना में पेयजल परियोजना के शेष रहे कार्यां को पूरा करने के लिए 3 करोड़ रुपए भी मंजूर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य अगले छह महीने में पूरा होगा, जिससे बीसलपुर का पानी पूरे पीसांगन क्षेत्र को आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here