”दाऊद एकदम फिट, हार्ट अटैक की खबर झूठी: छोटा शकील”

    0
    711
    Dawood Ibrahim

    अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ख़राब सेहत को लेकर चल रहीं खबरों को दाऊद के गुर्गे छोटा शकील ने पूरी तरह से गलत बताया है।  दाऊद के दाहिने हाथ माने जाने वाले शकील ने बताया कि भाई (दाऊद) पूरी तरह फिट है। और ये ख़बरें महज़ अफवाह है। गौरतलब है, कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि दाऊद को हार्ट अटैक आने के बाद उसकी हालत नाजुक है। इससे पहले, शुक्रवार रात कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि हार्ट अटैक के बाद दाऊद को कराची के आगा खान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। दाऊद की ख़राब सेहत को लेकर इससे पहले भी कई तरह की ख़बरें आ चुकी है।

    भारत का मुख्य आरोपी है दाऊद:

    भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के डोंगरी चाल में पैदा हुआ दाऊद इब्राहिम के पिता मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। दाऊद ने अंडरवर्ल्ड में अपनी शुरुआत मुंबई के गैंगस्टर करीम लाला की गैंग में शामिल हो कर की थी। फिर 1980 तक यह मुंबई के अंडरवर्ल्ड का डॉन बन गया था। पूरे मुंबई में इसका सिक्का चलने लगा और इसकी पहुंच बॉलीवुड से लेकर सट्टा बाज़ार तक हो गई।

    दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट्स मामले में मुख्य आरोपी है। धमाकों के बाद वह भारत से फरार हो गया था। इन ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। भारत की जांच एजेंसियां इसका पता लगाने में जुटी हुई है। ऐसी रिपोर्ट आती रही हैं कि दाऊद को पाकिस्तान में आईएसआई और आर्मी का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। और वह कराची से ही अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। इसलिए भारत सरकार दाऊद इब्राहिम की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाती रहती है।

    अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर रखा है:

    अमेरिका ने 2003 से दाऊद इब्राहिम को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर रखा है। दाऊद का नाम इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। उस पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आपराधिक गिरोह ऑपरेट करने के कई आरोप है। दाऊद को गिरफ्तार करना भारत सहित कई देशों के लिए एक चुनौती बन गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here