जब 200 किलो के किंग कॉन्ग पर भारी पड़े थे 53 इंच की छाती वाले दारा सिंह, देखें मुकाबले का वीडियो

0
715

दारा सिंह को हर कोई अपनी-अपनी तरह से याद करता है। किसी के लिए वह दुनिया के सबसे बड़े पहलवान थे, कोई उनको फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय के लिए जानता है। बाद में उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और राज्य सभा सदस्य बने। लेकिन दारा सिंह का नाम जेहन में आते ही सबसे पहले उनकी विश्व चैंपियन किंग कांग के साथ कुश्ती की बात आती है।

Read more: मानुषी छिल्लर ने जीता 2017 मिस वर्ल्ड का ताज, 17 साल बाद जीता भारत ने खिताब

पहलवान से अभिनेता बने दारा सिंह को 200 किलो के ऑस्ट्रेलियन किंग कॉन्ग के साथ कुश्ती में मात देने के लिए हमेशा याद किया जाएगा। रविवार को दारा सिंह का जन्मदिवस था। वह 12 जुलाई 2012 को हमें छोड़ कर चले गए थे। अपने प्रतिद्वंदी की तुलना में तकरीबन आधे वजन वाले दारा सिंह ने किंग कॉन्ग को दोनों हाथों से उठा कर हवा में लहरा दिया। इससे वह इतना घबरा गया कि रेफरी से मदद के लिए चिल्लाने लगा। जब रेफरी दारा सिंह को रोकने के लिए आगे आया तो दारा सिंह ने कॉन्ग को हवा में घुमा कर रिंग के बाहर फेंक दिया। वह पब्लिक से महज कुछ ही दूरी पर गिरा। उस दिन उनके इस मुकाबले के बाद उनकी फैन्स लिस्ट में लोगों की संख्या और ज्यादा बढ़ गई। कॉन्ग और दारा सिंह के अलावा फ्लैश गॉर्डन तीसरा ऐसा पहलवान था जिसने रिंग में राज किया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here