तेज बारिश और ओले गिरने से फसलें खराब, दो साल में 200 करोड़ की फसलें हुईं बर्बाद

    0
    253

    जयपुर। राजस्थान में मंगलवार शाम हुई बारिश और ओलेबारी से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। अनुमान के मुताबिक 10 से ज्यादा जिलों में फसलें खराब हो गईं। फाल्गुन का महीना शुरू होने के साथ प्रदेश में मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है। फरवरी-मार्च में होने वाली आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहता है। इससे सबसे ज्यादा किसान प्रभावित होते हैं। मौसम की ऐसी ही मार से दो सालों में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की फसलें खराब हो चुकी हैं। मौसम के अनुसार, पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिणी अरब सागर से विंड राजस्थान में आकर टकरा रही है, इसके कारण ये सिस्टम विकसित हुआ है। इसी कारण पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश-ओलावृष्टि हुई।

    किसानों को बड़ा नुकसान
    मंगलवार को लेक सिटी उदयपुर में झमाझम बारिश हुई। कोटा जिले के ग्रामीण इलाके में जमकर ओले गिरे। देखने में ऐसे लग रहे थे मानो आसमान से कांच के टुकड़े बरसे हों। पाली के जैतारण क्षेत्र में तेज बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया। खेतों में कटी पड़ी फसलें भीग गईं। किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। चित्तौड़गढ़ में तेज आंधी के साथ बैर के आकार के बड़े-बड़े ओले गिरे। पाली में तेज बारिश के बाद एक घर की छत से सीढ़ियों पर पानी के साथ ओले झरने के रूप में बहकर आने लगे। राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ दुर्ग पर ओलावृष्टि से बर्फ की चादर बिछ गई। जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र में तेज पानी बरसा। यहां फाल्गुन में सावन की झड़ी जैसा मौसम देखने को मिला। कल शाम मौसम बदलने के बाद डूंगरपुर जिले में भी तेज बारिश रिकॉर्ड की गई।

    2 साल में 212 करोड़ रुपए कीमत की फसलों को नुकसान
    राजस्थान में हर साल जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में मौसम की मार किसानों पर पड़ती है। रबी की तैयार फसलें तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के कारण खराब हो जाती है। पिछले 2 साल की रिपोर्ट देखें तो 212 करोड़ रुपए से ज्यादा की रबी की फसल ओलावृष्टि से खराब हो चुकी है।

    जयपुर-भरतपुर संभाग में बारिश का अलर्ट
    राजस्थान में नया वेदर सिस्टम एक्टिव है। इसका असर आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में दिख सकता है। मौसम केंद्र ने यहां के 10 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी-बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। अलवर, सीकर, चूरू, दौसा, जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, झुंझुनूं, अजमेर और भरतपुर में मौसम का असर दिखेगा। इससे पहले मंगलवार को कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश और आंधी के साथ ओले गिरे थे। प्रतापगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 56MM यानी 2 इंच बरसात रिकॉर्ड की गई।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here