COVID-19 : राजस्थान में पॉजिटिव का आंकड़ा 3 हजार के पार, शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

    0
    596

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार को पार कर गई है। सोमवार को 2 बजे तक प्रदेशभर में एक साथ 130 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 73 केस जोधपुर में पाए गए हैं। इनमें जोधपुर में सबसे ज्यादा 73 नए पॉजिटिव मिले। चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 12, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमंद में 2, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3016 पहुंच गई। जयपुर में चार मौत के मामले भी सामने आए। इसके साथ कुल मृतकों की संख्या 75 पहुंच गई। नए मामले सामने आने के बाद राजधानी जयपुर में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1 हजार को पार कर गई है। जयपुर में अब तक 1005 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।

    भीलवाड़ा में प्रशासन की 26 शर्तों के बीच दो जोड़ों ने लिए फेरे
    भीलवाड़ा में हुई दो शादियों में वर-वधू पक्ष को प्रशासन की 26 शर्तों को भी पूरा करना पड़ा। तब जाकर वर-वधू एक दूसरे के जीवन साथी बन सके। कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के कारण ये शादियां बेहद सादगीपूर्वक और सीमित सदस्यों के बीच संपन्न हुई।

    शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें
    राजस्थान में लॉकडाउन फेज-3 के पहले दिन कुछ जगहों पर लोग सड़कों पर दिखाई दिए। जयपुर में भी परकोटे के अलावा बाहरी क्षेत्र में लोगों की चहल पहल नजर आई। वहीं राज्य में कई जगह शराब के ठेकों के बाहर लंबी लाइन नजर आई। लोग खुलने से पहले ही शराब की दूकानों के बाहर पहुंच गए।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here