युवाओं से इस देश को हैं काफी उम्मीदे, लीक से हटकर नई सोच के साथ नवाचारों के लिए काम करें प्रेरक

    0
    1328
    vasundhara-raje

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को युवा विकास प्रेरकों की बैठक ली। बैठक में युवा प्रेरकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि युवाओं से इस देश को काफी उम्मीदें हैं और युवा ही नए राजस्थान का भविष्य है। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों तक जनता की पहुंच आसान बनाने और इनका लाभ आमजन तक पहुंचाने में युवा विकास प्रेरक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सरकार की योजनाओं को सही तरीके से समाज के जरूरतमंद तबकों तक पहुंचाने में वे एक सेतु का काम करें।

    प्रेरक आइडिया फैक्ट्री के रूप में करते हैं काम

    मुख्यमंत्री ने प्रेरकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि पिछले 6 माह में युवा विकास प्रेरकों ने आइडिया फैक्ट्री के रूप में काम करते हुए नवाचारों के माध्यम से लोगों को जोड़ा है। वे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोगी बनकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने में सफल हुए हैं।

    yuva-vikas-prerak

    लीक से हटकर सोच के साथ करते है अभिनव कार्य

    मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि युवा प्रेरक फील्ड में जाकर वस्तुस्थिति को समझते हैं साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी होने के कारण वे लोगों से इसके बारे में चर्चा कर उनसे फीडबैक भी आसानी से ले पाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी है कि युवा प्रेरकों ने लीक से हटकर सोच रखते हुए कई अभिनव कार्य किए हैं, जिनमें डवलपमेंट डायलॉग, बाल विवाह रोकने, पारदर्शिता से राशन वितरण, बिजली छीजत में कमी लाने एवं श्रमिक कार्ड पंजीयन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। डवलपमेंट डायलॉग प्रोग्राम के माध्यम से स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ चर्चा का फायदा सरकार की योजनाओं के प्रभावी ढंग से धरातल पर लाने में मिलेगा।

    वेब मैग्जीन राजस्थान स्वाभिनाम को किया लांच

    मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में युवा विकास प्रेरक कार्यक्रम के यू-ट्यूब चैनल तथा वेब मैग्जीन राजस्थान स्वाभिमान को लांच किया। इससे पहले युवा विकास कार्यक्रम की सलाहकार समिति की अध्यक्ष तथा राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण तथा आयोजना विभाग के निदेशक ओपी बैरवा ने कार्यक्रम के उद्देश्य, गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। बांसवाड़ा के विकास प्रेरक शिवराज चौधरी, झालावाड की विकास प्रेरक श्रुति गोयल तथा डूंगरपुर के विकास प्रेरक शुभम शर्मा ने अपने-अपने जिलों में किए गए नवाचारों एवं सफलता पर आधारित प्रस्तुतीकरण दिया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here