तीसरी लहर का अलर्ट: मोहर्रम, ओणम, दुर्गापूजा पर भीड़ रोकने की तैयारी

    0
    540

    जयपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुई। इस बीच तीसरी लहर का खतरा सताने लगा है। पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट भेजा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को एक पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।

    सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती है तीसरी लहर
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगस्त और सितंबर में आने वाले त्यौहारों पर भीड़ को कंट्रोल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि अगर इन त्यौहारों पर सामूहिक भीड़ जुटी तो यह कोरोना की तीसरी लहर के लिए सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती है।

    राज्य को ठोस कदम उठाने के निर्देश
    केन्द्रीय सचिव ने अपने पत्र में कहा कि इस माह 19 अगस्त को मोहर्रम, 21 अगस्त को ओणम, 30 अगस्त को जन्माष्टमी, 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 5 से 15 अक्टूबर तक नवरात्री है। त्योहारों में ज्यादा भीड़ जुटेगी। ये कोरोना की तीसरी लहर को लाने और सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती है। इसके लिए राज्य सरकार कोई ठोस कदम उठाए।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here