कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज और कल: प्रदेशभर में बंद रहेगा इंटरनेट

    0
    618
    Constable recruitment
    police constable exam Rajasthan

    राजस्थान में आज शनिवार एवं रविवार यानि 14 और 15 जुलाई को सभी इंटरनेट सेवाएं निश्चित समय के लिए बंद की गई है। राज्यभर में सभी मोबाइल और इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों ने सरकारी आदेश पर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते अपनी इंटरनेट सेवाएं बंद की है। परीक्षा के दोनों दिन इंटरनेट सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इससे प्रदेश के 80 फीसदी मोबाइल और ब्रॉडबैंड उपभोक्ता प्रभावित होने की संभावना है। Constable recruitment

    इंटरनेट बंद के दौरान नेट संचालित सभी मोबाइल फोन की वॉइस कॉल भी बंद रहेगी। स्थानीय प्रशासन के आदेशों के बाद राजस्थान के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की इंटरनेट सेवाएं निर्धारित समय के लिए बंद रहेगी। बता दें, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का यह एहतियातन कदम उठाया है। पुलिस कांस्टेबल के 13,142 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 664 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

    परीक्षा के दौरान प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

    देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित कराने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करवा दी गई हो। ऐसे में नियमों का उल्लंघन कर इंटरनेट सेवा बंद रखने पर दूरसंचार विभाग टेलीकॉम ऑपरेटर्स को नोटिस भी थमा सकता है। नियमों के अनुसार केवल लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में ही इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती है। Constable recruitment

    Read More: चुनाव वसुंधरा के नेतृत्व में ही, जीते तो राजे ही सीएम: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी

    इस दौरान एसएमएस-एमएमएस, वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया की सेवा भी बंद रहेगी। हालांकि बिना इंटरनेट आधारित वॉइस कॉल इस दौरान चालू रहेगी। बैंकिंग सेवा व अन्य कार्य प्रभावित ना हो, इसलिए लीज लाइन और ब्रॉडबैंड सर्विस चालू रहेगी। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहने से कई व्यवसायों पर भी असर पड़ेगा।

    आरएएसी की दस कंपनियों समेत 10 हजार से ज्यादा पुलिस का जाब्ता तैनात Constable recruitment

    शनिवार-रविवार को हो रही कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के दोनों ही दिन दो-दो पारियों में नकल रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पारी अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। छोटे सेंटर्स पर 6-6 जवानों के साथ प्रभारी व पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक चार या पांच केंद्रों के बीच एसीपी स्तर के अधिकारियों की फ्लाइंग टीम भी आकस्मिक जांच कर रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएएसी की दस कंपनियों समेत 10 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों का जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस जवानों को परीक्षा केन्द्रों पर नज़़र रखने और परीक्षा का सफल आयोजन करवाने का जिम्मा दिया गया है।

    इनके अतिरिक्त एसओजी, एटीएस और आईबी की स्पेशल टीमें लगातार परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर रही है। परीक्षा केन्द्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिन्हे अभय कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। गौरतलब है कि दो दिन तक चलने वाले परीक्षा में राज्यभर में 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। वहीं, अकेले जयपुर में करीब 5 लाख परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। इसके पहले हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हाईटेक नकल गिरोहों के सक्रीय होने से सामने आईं गड़बड़ी से परेशान होकर राजस्थान सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। Constable recruitment

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here