क्या पायलट का रास्ता साफ कर दिया है राहुल गांधी ने, क्या कहा सचिन ने?

0
1303
Sachin Pilot for Rajasthan

राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा जहां एकबार फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहती है, वहीं कांग्रेस भी सत्ता वापसी के लिए अपना पूरा गणित लगा रही है। इसी के चलते राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी की आशंका को खत्म करने की पूरजोर कोशिश की जा रही है। हाल ही में पार्टी संगठन ने बड़ा फेरबदल किया है जोकि राजस्थान के लिहाज से बहुत मायने रखता है।

दरअसल, पार्टी हाईकमान ने हालिया फेरबदल में एक तरह से राजस्थान कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष सचिन पायलट का रास्ता साफ कर दिया है। पार्टी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में जगह दी है। मतलब साफ है कि पार्टी ने उनको केन्द्रीय संगठन में बुलाकर राजस्थान से दूर कर दिया गया है। आइये जानते हैं हाल ही में पायलट से इस बारे में सवाल करने पर उन्होंने क्या जवाब दिए हैं..

अशोक गहलोत को मिली संगठन महासचिव और प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी Sachin Pilot for Rajasthan

कांग्रेस संगठन में हुए बड़े फेरबदल के तहत जनार्दन द्विवेदी की जगह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी में संगठन महासचिव और प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को ओड़िशा एवं सांसद राजीव सातव को गुजरात का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया है। राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में पिछले कई वर्षों से संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे जनार्दन द्विवेदी को इस पद से मुक्त कर दिया है। अगर अशोक गहलोत की बात करे तो अब इस नई जिम्मेदारी के साथ उनका राजस्थान की राजनीति से वास्ता नहीं रह जाएगा।

गहलोत राजस्थान में लोकप्रिय नेता के तौर पर जाने जाते हैं और उनका राज्य की राजनीति में अच्छा-खासा प्रभाव भी है लेकिन कांग्रेस को इसका नुकसान भी उठाना पड़ रहा था। प्रदेश में पार्टी के अंदर ही पायलट और गहलोत खेमा बनता जा रहा था। लेकिन अब राहुल गांधी ने सचिन पायलट को ‘फ्री हैंड’ दे दिया है। बता दें, राजस्थान कांग्रेस की कमान सचिन पायलट ने उस समय संभाली थी जब 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी नाममात्र सीटों पर सिमट कर रह गयी थी। 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे। पायलट को ‘फ्री हैंड’ देकर राहुल गांधी ने एक तरह से ये भी संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी अब युवाओं को तरजीह दे रही है।

Read More: PM मोदी की किताब ‘Exam Warriors’ , परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने का दिया है मंत्र

राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के सवाल पर सचिन ने दिया जवाब

हाल ही में इंडिया टुडे की कर्नाटक पंचायत के दूसरे सत्र में राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और मोदी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की। सत्र के दौरान दोनों युवा नेताओं के बीच देश के विभिन्न मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिली। राजस्थान में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के सवाल पर पायलट ने अपना जवाब दिया। पायलट से सवाल किया गया कि अब राजस्थान में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संगठन महासचिव बनाकर दिल्ली भेज दिया गया है। Sachin Pilot for Rajasthan

ऐसे में क्या अब वह राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि ऐसा नहीं है, हम सभी मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पायलट ने कहा कि बीते चार साल में पार्टी और मैं आगे इसलिए बढ़े हैं, क्योंकि हम सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ते आए हैं। उन्होंने अशोक गहलोत और सीपी जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके साथ से ही मुझे ताकत मिली है और भविष्य में जब हम चुनाव लड़ेंगे तब साथ मिलकर ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के फैसले के बाद किसे क्या पद मिलेगा, नहीं मिलेगा उसकी फिक्र अभी नहीं है। Sachin Pilot for Rajasthan

कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल किया है इसका क्या मतलब है? Sachin Pilot for Rajasthan

कर्नाटक पंचायत के सत्र में जब सचिन पायलट से कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल और इसके मतलब के बारे में पूछा गया तो इस सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि बीजेपी अपने गठबंधन के लोगों को साथ नहीं रख पा रही है। वहीं कांग्रेस ने सभी को साथ लेकर चलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कर्नाटक में जनता की कसौटी पर खरा उतरने की तैयारी में है। हालांकि बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दावा किया कि कांग्रेस इस बारे में झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जमीनी तौर पर हालात बहुत अलग हैं। यहां जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे जनता के सामने सच्चाई को लेकर आएंगे। Sachin Pilot for Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here