कांग्रेस के पास न नेता, न नीति, न सिद्धांत केवल गांधी-नेहरू परिवार की प्राइवेट फर्म: शाह

0
1541
Amit shah on congress

अमित शाह ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी और वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली भारतीय जनता पार्टी खड़ी है और दूसरी ओर राहुल बाबा की टीम है। उनके पास न नेता है, न नीति है, न सिद्धांत है। अब आप फैसला करो कि किसको चुनना है। Amit shah on congress

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कुचामन सिटी नागौर सहित सुजानगढ़ और श्रीगंगानगर में जनसभाओं को संबोधित किया। साथ ही जनता से भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन के साथ वसुन्धरा राजे को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आतंरिक लोकतंत्र नहीं है। यह गांधी-नेहरू परिवार की प्राइवेट फर्म बन चुकी है। इन्हें भारत माता की जय कहने में शर्म आती है। ये सोनिया माता की जयकार कर गौरवान्वित होते हैं। Amit shah on congress

‘भाजपा सरकार अंगद का पांव, कोई हिला नहीं सकता’

अमित शाह ने कहा कि मुझे मालूम है राजस्थान में जो भाजपा की सरकार बनने वाली है। यहां भाजपा सरकार अंगद का पांव है उसको कोई हिला नहीं सकता। बड़े बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आने वाली है। इसकी नींव मारवाड़ का ये नागौर रखने वाला है। यह भैरोंसिंह शेखावत और सुंदर सिंह भंडारी की भूमि है। Amit shah on congress

Read More: राजस्थान चुनाव: यूपी सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस के डीएनए में ही विकास नहीं

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच में राजस्थान की जनता को एक निर्णय करना है और वह निर्णय आपको 7 तारीख को करना है। उस दिन आपका जो फैसला होगा, उसके आधार पर अगले 5 साल तक इस महान राजस्थान के अंदर किस पार्टी की सरकार होगी यह तय होगा। Amit shah on congress

राहुल गांधी को दिन में सपने न देखने की नसीयत

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर तंज कसे। उन्होंने राहुल गांधी को दिन में सपने न देखने की नसीयत देते हुए कहा, ‘राहुल बाबा दिन में सपने में मत देखा करो। जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है, इस देश का चुनावी इतिहास उठाकर देख लो आपको मालूम हो जाएगा राजस्थान का नतीजा क्या होगा।

उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की क्लास लेते हुए कहा, ‘सचिन पायलट पूछते हैं कि मोदीजी ने राजस्थान के लिए क्या किया। जरा आंकड़े उठाकर देख लेते। जब केन्द्र में आपकी सरकार थी, उस समय राजस्थान को 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपए दिया।  जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने 2 लाख 63 हजार करोड़ रुपये दिया।’

उन्होंने कहा कि जब मोदीजी की सरकार बनी, हम NRC लेकर आए। सिर्फ असम में 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित करने का काम भाजपा सरकार ने किया। संसद में राहुल बाबा एंड कंपनी हायतौबा करने लगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here