खत्म होना चाहिए जातिवाद, मेरी शादी भी जाट से हुई, बेटे ने गुज्जर से की: वसुन्धरा राजे

    0
    5886
    Community Racism

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा ने जातिवाद पर निशाना साधते हुए कहा है कि जातिवाद खत्म होना चाहिए। राजमाता ने कभी जातिवाद का ध्यान नहीं रखा। इसी वजह से मेरी शादी एक जाट के साथ हुई है। मेरे बेटे ने भी एक गुज्जर लड़की से शादी की है। मुख्यमंत्री ने यह कथन शुक्रवार को जयपुर के बिरला सभागार में सेंटर फॉर मीडिया रिसर्च एण्ड डवलपमेंट (सीएमआरडी) की ओर से ‘विकास के लिए राजनीति‘ विषय पर आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि मेहनत नहीं करेंगे तो देश की तक़दीर नहीं बदल सकती है। मैं पूरे प्रदेश में जय-जय राजस्थान का नारा सुनना चाहती हूं। नकारात्मक को बदलने की आवश्कता है। लोगों को गरीबी में रखकर राजनीति में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। Community Racism

    Read More: जेल में ठंडा लगता है — जानिए क्या कहा जज ने जब लालू ने कहा ऐसा… 

    उन्होंने कहा कि सर्व हित की सोच के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने ऐसे कई बडे़ निर्णय लिए जो हमारे देश का भविष्य संवार रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा भारत एक बार फिर विश्व गुरू बनकर उभरेगा। हमें ‘मेरे लिए’ की सोच से ऊपर उठकर ‘सबके लिए’ की सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। तभी हम नया राजस्थान और नया हिंदुस्तान की कल्पना को साकार कर पाएंगे। हम एक्सक्लूसिव नहीं, इनक्लूसिव ग्रोथ की सोच के साथ राजस्थान के गौरवशाली इतिहास की तरह इसका भविष्य भी सुनहरा बनाएंगे। Community Racism

    मुख्यमंत्री ने युवाओं का आव्हान करते हुए तेज स्वर में कहा कि प्रदेश की साढे़ सात करोड़ की आबादी में से 2 करोड़ से अधिक युवा हैं। यही वह महाशक्ति है जो पूरी दुनिया में राजस्थान का गौरव बढ़ाएगी। राजस्थान की इसी शक्ति को एकजुट करने के लिए हमने ‘आओ साथ चलें’ का नारा दिया था, जिसने प्रदेश की युवा शक्ति में विश्वास पैदा किया। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए संवेदनाओं के साथ आगे बढ़कर ही हम विकसित राज्य और विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

    बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सामाजिक सरोकारों से संबंधित उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रदेश के 11 युवाओं को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान एवं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। Community Racism

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here