मुख्यमंत्री राजे ने दिया अधिकारियों को अल्टीमेटम, कहा, एक साल में दिखाएं क्या काम किया नही तो घर बैठ जाएं

0
3389
Vausndhara raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी निकाय प्रमुखों को अल्टीमेटम दिया है कि वे एक साल में अपनी परफोर्मेंस सुधार ले अगर ऐसा नही कर पा रह है तो घर बैठ जाए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को हुई शहरी जन कल्याण शिविर की कार्यशाला में सभी निकाय प्रमुखों को यह नसीहत दी। उन्होने कहा कि लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक दिलाने के लिए मिशन मोड में काम करने की जरूरत है। राजे ने कहा कि मकान के साथ अन्य राहत दिलाने में सभी अधिकारी जुट जाए।

शहरी जन कल्याण योजना से मिले लोगों को वास्तविक राहत
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजधानी जयपुर के राजे बिड़ला ऑडिटोरियम में शहरी जनकल्याण शिविरों की राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मकान के पट्टे तथा नगरीय निकायों से जुडी आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार 10 मई से प्रदेश के नगरीय निकायों में शिविर लगाने जा रही है। अब जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वे मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना के तहत इन शिविरों को सफल बना कर लोगों को राहत देने में भागीदार बनें। buybtc.in,rajpalace.com

इन पांच बिंदुओं पर काम करने का दिया टास्क

मुख्यमंत्री राजे ने निकाय प्रमुखों, अधिकारियों को 5 बिंदुओं पर काम करने का टास्क दिया है। राजे ने कहा कि सभी अधिकारी प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील हो जाए। महिलाओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही बरती जाए। दूसरा बिंदु शहरों को स्वच्छ रखने का है। सीएम राजे का कहना है कि सभी अधिकारी अपने शहरों में फैल रही गंदगी को लेकर भी सतर्क हो जाए। प्रदेश को खुले में शोच मुक्त बनाने के लिए भी मुख्यमंत्री राजे ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है। इसके अलावा मुख्यमंत्री राजे ने नगरीय निकाय क्षेत्रों के अस्पतालों में कम दर पर स्वयं या स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये है।

सभी को मिले अपने मकान का मालिकाना हक

राजे ने प्रदेशभर के विकास प्राधिकरणों, नगर सुधार न्यासों एवं सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी पात्र व्यक्तियों को उनके मकान का मालिकाना हक मिले। उन्होंने कहा कि यदि इसमें कोई बाधा आती है तो उसे भी हम दूर करेंगे। साथ ही कोशिश करेंगे कि इन शिविरों में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को छूट एवं शिथिलता का लाभ देते हुए भूमि नियमन के साथ-साथ पट्टे देने, नक्शे पास करने तथा नाम हस्तांतरण करने जैसी राहत दी जाएं।

इस साल के अंत तक सभी शहरों में शुरू होगी अन्नपूर्णा रसोई

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि बेहरत कार्यशैली और परिणाम देने वालों को प्रमोशन या प्रोत्साहित करने किया जाएघा। उन्होने कहा कि भविष्य में वे लोग विधायक या सांसद भी बन सकते है। राजे ने कहा कि कम राशि में नाश्ते और भोजन की अन्नपूर्णा रसोई योजना इस साल के अंत तक सभी शहरों में शुरू हो जाएगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here