किसानों ने जताया मुख्यमंत्री राजे का आभार, राजे ने कहा, आपकी बात नही सुनी तो सीट पर बैठने का हक नही

0
4069

बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने के फैसले के बाद मंगलवार को सीकर के किसानों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। इससे पहले जयपुर जिले के किसानों ने भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आभार व्यक्त किया था। किसानों को संबोधित करते हुए सीएम राजे ने बिजली की दरों से लेकर कांग्रेस सरकार, भ्रष्टाचार, भाई-बंधुत्व, विकास, गांव-कौशल विकास समेत तमाम मुद्दों पर बात की। मुलाकात की।

अगर किसानों की बात नही सुनी तो सीट पर बैठने का हक नही

किसानों से वसुंधरा राजे ने कहा, राज करने के लिए तो आपने हमें इस सीट पर बैठाया नहीं। काम करने के लिए बैठाया है। अगर आपकी बात में सच्चाई है तो हम खड़े हो जाएंगे। आपके लिए लड़ाई लड़ेंगे। जब हम एक ही रास्ते पर चलेंगे तो आपकी बात सुनेंगे क्यों नहीं। आपकी बात सुनना हमारी जिम्मेदारी है। यदि मैं आपकी बात नहीं सुनूं तो मुझे इस सीट पर बैठने का कोई अधिकार नहीं। जो भी होगा न्यायपूर्वक होगा। अन्याय नहीं होने देंगे।

कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा, रगड़- रगड़ कर किया काम

वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होने कहा कि कांग्रेस के सद्स्य जो सदम में बैठते हैं वे सभी उनके दोस्त हैं। उन्होंने बिजली की दरों को लेकर सरकार को कुचलने का भरसक प्रयास किया लेकिन जो जनता को ईश्वर मानता हैं वो सही रास्ते पर चलता हैं। हमारी पिछली सरकार के दौरान पांच साल में कोई भी काम बाकि नही छोड़ा । बिजली से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए नए तारों की लाइने डाली और कांग्रेस सरकार उन्ही लाइनों को रगड़-रगड़ कर काम किया।

Also Read: गहलोत की गैरज़िम्मेदाराना नीतियां:  किसानों को बिजली देने के नाम पर दिया था 80 हजार करोड़ का जोरदार करंट

कांग्रेस ने कर दिए प्रदेश में गड्डे, उबरने में लगेगा वक्त

मुख्यमंत्री राजे ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में इतने गड्डे कर दिए थे कि सभी कुछ एक साथ ठीक नही हो सकता लेकिन भाजपा सरकार ने उन गड्डों से प्रदेश के किसानों  को हरसंभव राहत देने की कोशिश की हैं। उन्होने कहा कि ‘मैंने बिजली ठीक कराने के लिए काम किया है। कुछ वक्त लगेगा, लेकिन बिजली कंपनियों को घाटे से उबारते हुए सारा काम किया जा रहा है। लाइंस को ठीक करने का काम हमें करना होगा। इसके लिए 80 हजार करोड़ रुपए का कर्ज होगा। घर बनाते हो तो समय लगता है। क्या एक दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा? जो रगड़-रगड़ कर सामान छोड़ रखा है वो क्या एक दिन में हो जाएगा। उसमें समय लगेगा। हम गांवों में गए, शहरों में समय बिताया। लोगों को समझने की कोशिश की। जो यह सोचता है कि इनके सामने जादू का डंडा है, वो सपना है। कुछ मेहनत करते हैं कुछ नहीं करते। हम मेहनत करते हैं। यदि आप सब हमारा साथ दोगे तो फिर दौड़ने का समय आएगा।’

पहले की गलतियां अब नहीं दोहराऊंगी

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि जो गलतियां पहले कार्यकाल में हुई थीं वो अब नहीं होंगी। उन्होने कहा कि बेटे दुष्यंत को भी सख्त चेतावनी दी हैं कि तुमने अगर गड़बड़ की तो मैं तुम्हें नहीं छोडूंगी। राजे ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए क्या-क्या नहीं किया है। ऐसे लोगों को जेल भेजा है। इसलिए गाड़ी पटरी पर आ रही है। आएगी। हमारा और आपका विश्वास का रिश्ता है। हमने पहले भी वोट के लिए झूठ के वादे नहीं किए थे। अब भी नहीं कर रहे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here