मुख्यमंत्री ने बांधे परिंडे और प्याऊ का किया शुभारंभ

0
1221
Cm Vasundhara raje

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 11 मई को जयपुर शहर में कमल प्याऊ व परिंडा अभियान का शुभारंभ किया है। अभियान के तहत उन्होंने जवाहर सर्किल पर स्थित पेड़ों पर परिंडे बांधे और उनमें पानी डाला। इसी ​क्रम में उन्होंने सिद्धार्थ नगर मोड़ पर कमल प्याऊ का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों तथा राहगीरों के लिए जल की व्यवस्था करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने आम नागरिकों तथा समाजसेवियों का आह्वान किया कि वह परिंडों व प्याऊ में जल की व्यवस्था को बनाए रखें। Cm Vasundhara raje

बता दें, भारतीय जनता पार्टी जयपुर की ओर से शहरभर में कमल प्याऊ व परिंडा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के कर कमलों से हो चुका है। अब अगले तीन दिनों तक शहर के सभी वार्डों में कमल प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा। यह व्यवस्था शहर के सभी वार्डों में की जाएगी। साथ ही शहरभर में 3100 परिंडे भी लगाए जाएंगे।

 

Cm Vasundhara raje
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 11 मई को जयपुर शहर में कमल प्याऊ व परिंडा अभियान का शुभारंभ किया है।

इस संबंध में भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि 11, 12 व 13 मई को शहर के समस्त 91 वार्डों में सभी मुख्य स्थान पर कमल प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा, जो गर्मी के 3 माह तक आमजन की जल सेवा के लिए चालू रहेगी। यह प्याऊ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित की जाएगी। Cm Vasundhara raje

Read More: RPSC issues notification for 9000 Senior Teachers vacancies in government schools

उन्होंने यह भी कहा कि इस मौसम में बेजुबान पक्षियों का गर्मी का प्रकोप ज्यादा सहन करना पड़ता है और जल के अभाव में जीवन से भी संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए शहर में 3100 परिंडे लगाए जाएंगे। Cm Vasundhara raje

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, संसदीय सचिव कैलाश वर्मा सांसद रामचरण बोहरा, महापौर अशोक लाहोटी, विधायक सुरेन्द्र पारीक, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष संजय जैन, पार्टी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में समाजसेवी व आम नागरिक मौजूद रहे। Cm Vasundhara raje

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here