राजस्थान में बीजेपी का सत्ता वापसी का रोडमैप तैयार, 1 अगस्त से शुरू होगी वसुन्धरा की ‘सुराज गौरव’ यात्रा

0
991
Vasundhara Suraj Gaurav Yatra

राजस्थान में भाजपा ने सत्ता वापसी का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। इसकी शुरूआत होगी अगले महीने से। असल में एक अगस्त से मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे प्रदेशभर में अपनी सुराज गौरव यात्रा निकालने जा रही है। यह एक चुनावी रथयात्रा होगी जो 45 दिन की होगी। यह यात्रा प्रदेश के हर जिले और हर विधानसभा से होकर गुजरेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री राजे प्रदेश के हर क्षेत्र में यात्रा के जरिए भाजपा को फिर से सत्ता में लाने की जनता से अपील करेगी। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर सभाएं व जनसंवाद भी होगा। Vasundhara Suraj Gaurav Yatra

मुख्यमंत्री राजे की सुराज गौरव यात्रा एक अगस्त से शुरू होगी जो 15 सितम्बर तक चलेगी। राजे को चुनावी रथयात्रा की सहमति दिल्ली से मिली है जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सहमति दे दी। हालांकि अभी यह तय होना बाकी है कि यात्रा की शुरुआत कहां से होगी मुख्यमंत्री की यात्रा का कार्यक्रम एक-दो दिन में फाइनल कर लिया जाएगा। यात्रा कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद की जाएगी। Vasundhara Suraj Gaurav Yatra

Vasundhara Suraj Gaurav Yatra
Vasundhara Suraj Gaurav Yatra
  1. एक गौर करने वाली बात यह भी है कि मुख्यमंत्री की रथयात्रा से पहले अमित शाह खुद राजस्थान के दौरे पर आएंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक 20 व 21 जुलाई को होना प्रस्तावित है लेकिन अमित शाह बैठक के दूसरे दिन यानि 21 जुलाई को जयपुर पधारेंगे। उनके दौरे को देखते हुए प्रदेश पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी जल्दी होने की उम्मीद है। Vasundhara Suraj Gaurav Yatra

Read More: मोदी सरकार में फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत

बता दें, अमित शाह का राजस्थान दौरा पहले मई में प्रस्तावित था लेकिन किन्हीं कारणों से इसे रद्द कर दिया गया था। बताया जाता है कि सुराज गौरव यात्रा के दौरान भी अमित शाह प्रदेश का दौरा करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी इस दौरान राज्य में आने की संभावना जताई जा रही है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here