मुख्यमंत्री राजे ने समझा किसान भाईयों का दर्द, कई नई योजनाओं की घोषणा

0
1859
Chief Minister Raje
Chief Minister Raje

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे प्रदेश के किसानों को कर्ज मुक्त करने और उनका आर्थिक भार कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की है। फसली ऋण माफी और चना—सरसो का डेढ़ गुना दाम इनमें से एक है। हाल ही में मुख्यमंत्री राजे ने किसानों का 50 हजार रुपए तक का फसली ऋण माफ करने के लिए शिविर तक लगाए। Chief Minister Raje

इस योजना के तहत अब तक 23 लाख 79 हजार किसानों को 7251 करोड़ रुपए का फसली ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे जा चुके हैं। अब एक ओर कदम उठाते हुए राजस्थान सरकार ने आदिवासी उपयोजना (टीएसपी) क्षेत्र में लघु एवं सीमांत किसानों पर सहकारी बैंकों का बकाया सारा कर्ज माफ करने की घोषणा की है। Chief Minister Raje

Read More: बॉर्डर पर 650 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों की शहादत को सलाम करेगी राजे सरकार

अब तक प्रदेश सरकार पर कई बार पूर्ण कर्ज माफी के लिए गुहार आ चुकी है। इस पर अमल करते हुए ही मुख्यमंत्री राजे ने यह फैसला लिया है। राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान एक जन सभा में मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया। योजना के तहत तहत सहकारी बैंक 31 जुलाई, 2018 को अवधि पार बकाया कृषि ऋण में सम्पूर्ण मूल धन, ब्याज तथा जुर्माना माफ किया जाएगा। टीएसपी क्षेत्र के सभी वर्ग के लघु एवं सीमांत किसानों को इसका फायदा मिलेगा। Chief Minister Raje

इसके साथ ही राजे ने टीएसपी क्षेत्र के किसानों के लिए ब्याज अनुदान पांच से बढ़ाकर सात प्रतिशत करने की घोषणा भी की है। सहकारी भूमि विकास बैंकों के दीर्घकालीन कृषि कर्ज की किस्त समय पर चुकाने वाले किसानों को इसका फायदा मिलेगा। इसके बाद दीर्घकालीन कृषि ऋण की प्रभावी ब्याज दर सिर्फ साढे़ पांच प्रतिशत रह जाएगी। Chief Minister Raje

इन सबके अलावा, टीएसपी क्षेत्र के बीपीएल परिवारों को एक बड़ी सौगात देते हुए प्रत्येक माह 50 यूनिट बिजली फ्री दी जाने की घोषणा भी हुई है। अब ऐसे परिवारों को हर माह 50 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी। Chief Minister Raje

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here