मुख्यमंत्री राजे ने किया सैटेलाइट अस्पताल के नए भवन का लोकर्पण, 50 बेड के नए वार्ड का उद्घाटन भी किया

1
1368

जयपुर शहर को एक नई सौगात देते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सेठी कॉलोनी स्थित सैटेलाइट अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण किया। नागरमल पिस्ता देवी मणकसिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एसआर गोयल सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार और सवाई मानसिंह अस्पताल में नवीन कॉर्डियक कैथ लैब एवं न्यूरो सर्जरी विभाग में एक्सपेरीमेंटल लैब के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि कैंसर संस्थान अब एसएमएस अस्पताल के साथ मिलकर काम करेगा। Vasundhara Raje Satellite Hospital

इससे पहले मुख्यमंत्री राजे ने अस्पताल में वातानुकूलित आपातकालीन इकाई एवं वातानुकूलित प्रथम तल का शुभारंभ किया। इसमें 7 बैड का आईसीयू, एक ऑपरेशन थियेटर, 4 बैड की इमरजेंसी यूनिट, 10 बैड का एसएनसीयू एवं 50 बैड के दो नए वार्ड शामिल हैं। उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल में नवीन कार्डियक कैथ लैब तथा न्यूरोसर्जरी विभाग में एक्सपेरीमेंटल लैब का भी उद्घाटन किया। Vasundhara Raje Satellite Hospital

Read More: किसानों को राहत, पहले दिन 30 हजार किसानों को मिले कर्जमाफी के प्रमाणपत्र


बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी:राजे

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछली सरकार ने मुफ्त दवा योजना पर केवल 300 करोड़ रूपए खर्च किए, जबकि हमारी सरकार ने इसके लिए 500 करोड़ रूपए का बजट तो दिया ही, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अब तक 1300 करोड़ रूपए से आमजन को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई। इस प्रकार लोगों के निशुल्क इलाज पर 1800 करोड़ रूपए खर्च किए गए, जबकि पिछली सरकार ने केवल 300 करोड़ रूपए खर्च किए। Vasundhara Raje Satellite Hospital

प्रदेश 5 मेडिकल कॉलेज वाला देश का पहला राज्य

उन्होंने कहा कि यह समाज सेवा का ऐसा पुनीत कार्य है, जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में हम 26वें स्थान से दूसरे पायदान पर आ गए हैं। स्वास्थ्य एवं शिक्षा दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनके विकास के बिना कोई प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता। दोनों क्षेत्र किसी भी प्रदेश के विकास की बैक बोन है। दोनों ही क्षेत्रों में राजस्थान में बेहतरीन काम हुआ है। इसी की बदौलत राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसे एक साथ पांच नए मेडिकल कॉलेज संचालित करने की स्वीकृति मिली है। पांचों कॉलेज इसी जुलाई माह से प्रारम्भ हो जाएंगे। Vasundhara Raje Satellite Hospital

जल्द शुरू होगा स्पाइनल इंजरी सेंटर Vasundhara Raje Satellite Hospital

राजे ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में आधुनिक कैंसर सेंटर तथा स्टेट स्पाइनल इंजरी सेंटर भी जल्द शुरू किए जाएंगे। कैंसर सेंटर में अत्याधुनिक लीनियर एक्सलरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मनोरोग चिकित्सालय के विकास के लिए पास स्थित चेतन बस्ती का पुनर्वास यहां के निवासियों की सुविधा और उनके हित को ध्यान में रखते हुए ही किया जाएगा। बस्ती के लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। Vasundhara Raje Satellite Hospital

यह रहे उपस्थित Vasundhara Raje Satellite Hospital

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, स्थानीय विधायक अशोक परनामी, संत नारायणदासजी महाराज, अलबेली माधुरीशरणजी महाराज, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, स्थानीय विधायक अशोक परनामी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर खण्डेला, सांसद रामचरण बोहरा, पार्षद महेश कलवानी, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा आनंद कुमार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

1 COMMENT

  1. माननीय मुख्यमंत्री जी नमस्कार मेरी आपसे एक रिक्वेस्ट है मेरे खालू जी को कैंसर है जबड़े में उनका जबड़ा चेंज होगा आपसे थोड़ी सहायता चाहिए करा दीजिए डॉक्टरों ने 3 लाख रुपए का खर्चा बताया है वह बिल्कुल गरीब उनके पास इलाज के लिए इलाज के लिए पैसे नहीं है प्लीज आपसे प्लीज आपसे रिक्वेस्ट है आप उनका इलाज कराएं हम आपसे मिल लेंगे CM ऑफिस आ कर आप हमारी सहायता करा दीजिए उनके पास BPL भी नहीं बनाया भामाशाह कार्ड नहीं चल रहा महावीर हॉस्पिटल में बड़ी कृपया होगी सहायता प्रदान करने में aamir qureshi yuwa kisanpol vidahanshbha Bjp Kerykerta Kisanpol Jaipur 9057224909 please

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here