मुख्यमंत्री ने टेक्नो हब, भामाशाह वॉलेट और छः जिलों के अभय कमाण्ड सेन्टर का किया उद्घाटन

0
1383
Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub
Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub

23 अगस्त, गुरुवार का दिन राजस्थान के उद्यमियों और आम जनता के लिए ऐतिहासिक बन गया। ऐतिहासिक इसलिए कि हमेशा से ही दूरदर्शी सोच के साथ आधुनिक तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने वाली राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक साथ तीन बड़ी सौगातों का तोहफा प्रदेशवासियों को समर्पित किया। Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub

मुख्यमंत्री राजे ने गुरुवार को राजधानी जयपुर में भामाशाह टेक्नो हब के साथ ही 6 जिलों में अभय कमाण्ड सेन्टर तथा राजस्थान ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन ‘भामाशाह वॉलेट’ का उद्घाटन किया। राजे ने झालाना औद्योगिक क्षेत्र में 72 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए भामाशाह टेक्नो हब के उद्घाटन कार्यक्रम में झुंझुनूं, दौसा, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा और करौली में स्थापित अभय कमाण्ड सेन्टर तथा राजस्थान ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन भामाशाह वॉलेट का भी उद्घाटन किया।

Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub
Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub

इसके बाद मुख्यमंत्री ने भामाशाह टेक्नो हब की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। भामाशाह टेक्नो हब में प्रदेश के उद्यमियों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए स्पेस और अन्य सुविधाएं भी सरकार की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सरकार खासतौर पर आईटी इनोवेशन को प्रोत्साहित करेगी। इन उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। प्रदेश के उद्यमियों को अपना व्यापार बढ़ाने और राजस्थान के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की अच्छी नियत के साथ सरकार ने यह बड़ा तोहफा प्रदेशवासियों को दिया है। Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub

युवा इनोवेटिव माइंड्स यहां अपने स्टार्टअप शुरू कर लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे। इस तरह का यह पूरे देश में पहला और बड़ा टेक्नो हब है। इससे साफ तौर पर यह आंका जा सकता है कि वसुंधरा राजे जैसी दूरदर्शी सोच रखने वाली नेता किसी प्रदेश की मुख्यमंत्री हो, तो उस प्रदेश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। आज का राजस्थान अन्य सभी राज्यों के लिए एक उदाहरण है। Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub

नए उद्यमियों को आगे बढ़ने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित होने का मिलेगा बेहतरीन अवसर

Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub
Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub

मुख्यमंत्री राजे ने भामाशाह टेक्नो हब के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में विभिन्न सेवाओं में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देकर ऐसा वातावरण तैयार किया गया है, जिसमें नए उद्यमियों को आगे बढ़ने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को तकनीक के उभरते क्षेत्रों में सशक्त बनाकर नए राजस्थान का निर्माण कर रहे हैं। Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub

राजे ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित सेन्टर है, जहां लगभग 700 उद्यमी एक साथ बैठकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यहां उद्यमियों को स्टार्टअप को नई संभावनाओं की राह दिखाई जाएगी और तकनीकी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Read More: Rajasthan Gaurav Yatra: ‘Woman is the Real Head of the Family’ Says CM Raje at Shakti Sammelan in Jaisalmer

भामाशाह टेक्नो हब के निर्माण से प्रशासनिक कार्यप्रणाली को मिलेगी नई गति Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष पहले युवाओं और उद्यमियों को प्रदेश में सेवाओं के डिजिटल समाधान सहित विभिन्न उद्यमों की स्थापना के लिए आई-स्टार्ट के रूप में एक सुविधा प्रदान की थी, जहां अब तक एक हजार से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हो चुके हैं। हमने स्टार्टअप को सुविधाएं देने के लिए सिस्को नेटवर्किंग अकेडमी, आईबीएम आईएक्स अकेडमी, एचपी अकेडमी, इन्फोसिस कैम्पस कनेक्ट और ओरेकल वर्कफोर्स जैसी कई ग्लोबल कम्पनियों के साथ पार्टनरशिप की है।

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आने वाला कल टेक्नोलॉजी का होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सरकार के सभी विभागों में डिजिटल प्रणाली को विकसित करने का काम किया है। इससे प्रशासन में पारदर्शिता तो आई ही है, लोगों को सरकार से प्राप्त होने वाले लाभ बिना किसी लीकेज के मिल रहे हैं। भामाशाह टेक्नो हब के निर्माण से प्रशासनिक कार्यप्रणाली को नई गति मिलेगी। Vasundhara Raje Inaugurated Techno Hub

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे डाइनेमिक और विजनरी लीडर: मोहनदास पई

मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के सदस्य और मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चेयरमैन मोहनदास पई ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र मे राजस्थान के नवाचारों को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजे डाइनेमिक और विजनरी लीडर हैं। इसी का परिणाम है कि राजस्थान डिजिटल क्षेत्र में देश-दुनिया में लगातार अपनी पहचान बना रहा है।

मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने ई-गवर्नेंस, डिजिटल और स्टार्टअप क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर महापौर अशोक लाहोटी, विधायक मोहनलाल गुप्ता, आईटी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा के अलावा बड़ी संख्या में स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े हुए लोग मौजूद थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here