ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में भारत ने लगाई 23 अंकों की छलांग, एशियाई देशों में पहले पायदान पर

    0
    593
    Finance Minister Arun Jaitley
    Finance Minister Arun Jaitley

    वल्र्ड बैंक के ईज आॅफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत ने जबरदस्त छलांग लगाई है। ईज आॅफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत ने 23 अंकों की उछाल के साथ 77वें पायदान पर कब्जा जमाया है। हाल ही में डिपार्टमेंट आॅफ इंडिस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रोमोशन (डीआईपीपी) के सेक्रेटरी रमेश अभिषेक ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी सांझा की है। देश की रैंकिंग इतनी तेजी से बढ़ने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय सरकार का अथक प्रयास व योगदान है। Finance Minister Arun Jaitley

    उन्होंने कहा है कि साल 2017 में भारत ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में 100वें स्थान पर था लेकिन अब पिछले 2 सालों में ईज आॅफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स की रैंकिंग में सुधार करने वाले टॉप 10 देशों में भारत का नाम भी शामिल हैै। वहीं दक्षिणी एशियाई देशों में देश की पहली रैंकिंग है। इससे पहले वर्ष 2014 में भारत इस मायने में छठें स्थान पर काबिज था। केन्द्रीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के बीच विवाद के बची ईज आॅफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में सुधार की खबर सामने आई है। ईज आॅफ डूइंग बिजनेस पर बोलते हुए डीआईपीपी के सचिव ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में आॅनलाइन सिंगल विंडो के जरिए व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है। Finance Minister Arun Jaitley

    Read More: BJP to deploy its Star Campaigners ahead of elections in Rajasthan, Know them

    वित्तमंत्री अरूण जेटली ने ईज आॅफ डूइंग बिजनेस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ईज आॅफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत ने पिछले 4 साल में काफी सुधार हुआ है। जब मोदी सरकार सत्ता में आई, तब भारत इस रैंकिंग में 142 स्थान पर था। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि जब पीएम मोदी सत्ता में आए थे तो उन्होंने कहा था कि हमको इस इंडेक्स में 50 पायदान पर आना है। हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वर्ष 2014 में ईज आॅफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 142, 2017 में 100 और अब 2018 में 77 आई है जो काफी बेहतर है।

    जेटली ने कहा कि कंस्ट्रक्शन परमिट के क्षेत्र में भी देश को 128 अंकों का सुधार हुआ है। ट्रेडिंग अक्रॉस बॉर्डर में 66, स्टार्टिंग बिजनेस में 19, गेटिंग क्रेडिट में 7 अंकों का सुधार देखा गया है। Finance Minister Arun Jaitley

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here