उपचुनाव नतीजे: नोटबंदी के बाद क्या इस अग्नी परीक्षा को पार कर पाएंगी मोदी सरकार ? असम और मध्यप्रदेश में भाजपा आगे

0
947

देश के छह राज्यों पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, असम, अरुणाचल प्रदेश व त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में 4 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। पुदुचेरी के नेल्लीथोपु सीट से मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी. नारायणसामी ने जीत दर्ज की है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नोटबंदी के निर्णय के बाद हो रहे इस उपचुनाव को अहम माना जा रहा है और इसे नोटबंदी के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है.

उपचुनाव नतीजे
त्रिपुरा : बरजाला और खोवाई सीट पर सीपीआईएम की जीत ।

पुडुचेरी : कांग्रेस ने जीती नेलीथोपु विधानसभा सीट सीएम वी. नारायणसामी ने AIADMK के उम्मीदवार को 11,144 वोटों से हराया.

उपचुनाव  रुझान
पश्चिम बंगाल : कूचबिहार और तमलुक लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है।

मध्य प्रदेश: नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी उम्मीदवार 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

मध्य प्रदेश: शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार 10,800 वोटों से आगे हैं।

असम : लखीमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने बढ़त बना रखी है।

तमिलनाडु: विधानसभा सीटों तिरुप्पराकुंद्रम और अर्वाकुरुचि में AIADMK आगे चल रही है.

देखा जाए तो बीजेपी तीन राज्यों असम, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में अपनी सीट वापस हासिल करने की मशक्कत में जुटी है। वहीं कोलकाता, भोपाल और चेन्नई की बात करें तो यहां बीजेपी को नोटबंदी के चलते थोड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता हैं। क्योंकि इन राज्यों में नोटबंदी पर काफी हो हल्ला भी हुआ था। वहीं स्थानीय मुद्दों के उप चुनाव में छाए रहने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। मतदाताओं का मिजाज स्थानीय मुद्दों के आधार पर ही बनता बिगड़ता है लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद ये पहली अग्नि परीक्षा है जिसमें उन्हें जनता की प्रतिक्रिया मिलेगी।

जहां पश्चिम बंगाल के कूचबिहार और तमलुक में तृणमूल कांग्रेस अपनी सीट बचाने की लड़ाई लड़ रही है वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी आदिवासी सीट को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है। अरुणाचल प्रदेश में कलिखो पुल की पत्नी दसांगलु पुल बीजेपी की सीट बचाने के लिए मैदान में हैं।

केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद त्रिपुरा उपचुनाव के नतीजे सीपीएम के पक्ष में गए हैं। सीपीएम उम्मीदवारों मे बारजाला और खोवाई सीट पर जीत हासिल की है। शहडोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा आगे चल रही है। शुरूआती रुझानों के पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीट कूचबिहार और तमलुक पर टीएमसी आगे चल रही है। मोंटेस्टवर विधानसभा सीट पर टीएमसी का उम्मीदवार आगे है। 9 नवंबर को लोकसभा की 4, विधानसभा की 8 सीटों पर मतदान हुआ था।

लोकसभा की इन सीटों पर हुए थे उपचुनाव
-लखीमपुर    (असम) ()
-शहडोल (मध्यप्रदेश)
-कूचबिहार तथा तमलुक (पश्चिम बंगाल)

विधानसभा की इन सीटों पर हुए थे उपचुनाव

-बैठालंगसो और हयुलिआंग (अरूणाचल प्रदेश )
-नेपानगर (मध्यप्रदेश)
-मोंटेस्टवर  (पश्चिम बंगाल)
-तिरूपराकुन्द्रण (तमिलनाडु)
-बारजाला और खोवई (त्रिपुरा )
-नेल्लीतोपे (पुदुचेरी)

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here