बीकाने में बिल्डिंग गिरने का मामला: मृतकों के परिजनों का शव लेने से इनकार, जानिए पूरा मामला

    0
    302

    जयपुर। राजस्थान के बीकानेर के गंगाशहर में बिल्डिंग गिरने से तीन मजदूरों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।  तीनों मृतकों के शव लेने से परिजनों ने इनकार कर दिया। परिजनों की मांग है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को बीस लाख रुपए और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। वहीं दूसरी तरफ बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार की गिरफ्तारी अब तक नहीं हाे सकी है। इसके को लेकर पीड़ितों में काफी गुस्सा है।

    परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

    इस हादसे में भीनासर के दो युवकों के साथ ही तीन की मौत हो गई थी। रविवार देर रात तक ही मृतकों की पहचान हो सकी थी। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू होते ही विरोध शुरू हो गया। मोर्चरी के आगे सैकड़ों की संख्या में एकत्र मजदूर परिजनों ने प्रदर्शन किया। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान ने समझाने का प्रयास भी किया लेकिन शव लेने के लिए तैयार नहीं हुए। बाद में कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे हैं। जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई नहीं पहुंचा है।

    अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

    इस मामले में गंगाशहर थाने में बिल्डिंग के मालिक तरुण यादव और ठेकेदार सांवरमल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर गैर इरादतन हत्या का मामला है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने और इंजीनियरिंग का ध्यान नहीं रखने का आरोप भी लगाया गया है। बिल्डिंग गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि आस-पास लोग सड़कों से गुजर रहे हैं, तभी अचानक से बिल्डिंग धराशायी होकर मलबे में तब्दील हो जाती है। प्रशासन का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here