सलमान खान की जमानत पर सुनवाई टली, 17 जुलाई को होगी अगली पेशी

    0
    737
    Blackbuck Poaching Case

    कांकाणी काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की जमानत पर सुनवाई को फिलहाल टाल दिया गया है। अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई रखी गई है। सोमवार को जोधपुर जिला व सेशन कोर्ट में सलमान के वकीन ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी जिसपर केवल 5 मिनट में फैसला सुना दिया गया और सुनवाई दो महीने तक टाल दी गई। Blackbuck Poaching Case

    सलमान खुद अपनी बहिन अलवीरा के साथ जोधपुर जिला व सेशन कोर्ट में उपस्थित हुए थे। सलमान के फैंस और बॉलीवुड से जुड़े लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। Blackbuck Poaching Case

    बता दें कि सलमान को जोधपुर के कांकाणी गांव में काले हिरण का शिकार करने आरोप साबित हुआ है। यह मामला 1998 का है जब ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शुटिंग के दौरान सलमान खान ने अपने साथियों के साथ जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था। 20 साल बाद आए फैसले में सलमान 5 साल की कैद और 10 हजार रूपए का जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

    Read More: Janoothar: Warnings of disasters to be received immediately, directs CM Raje

    इसी मामले में सलमान ने एक रात जेल में बिताई थी। सलमान को हाल ही में विदेश जाने की सशर्त अनुमति दी गई थी। वह अभी विदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म रेस की शुटिंग कर देश लौटे हैं। Blackbuck Poaching Case

    इसी मामले में मामले में अन्य सह-आरोपी सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, नीलम और दुष्यंत सिंह को संदेह के आधार पर बरी किया जा चुका है। शिकार के दौरान उक्त चारों सलमान के साथ जीप में मौजूद थे। Blackbuck Poaching Case

    आपको यह भी बता दें कि विश्नोई समाज सलमान खान की जमानत के फैसले से खासा नाराज है। इससे पहले भी जब सलमान को 50 हजार रूपए के मुचलके पर जमानत मिली थी, तब भी विश्नोई समाज ने नाराजगी व्यक्त की थी। अब विश्नोई समाज की ओर से इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाने की तैयारी हो रही है। Blackbuck Poaching Case

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here